/financial-express-hindi/media/post_banners/gxIGqPBfLWeim4f9X4WS.jpg)
Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में लिस्टिंग डे पर 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. (reuters)
Jio Financial Services Stock Tank: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से हाल में अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services- JFSL) की आज 21 अगस्त को हल्के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. हालांकि बाद में शेयर टूटकर बंद हुआ. शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 251.75 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में गिरावट के साथ ही जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1,59,943.93 करोड़ पर बंद हुआ है और यह वैल्युएशन के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी NBFC है. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी टूटकर बंद हुए.
बता दें कि 20 जुलाई को इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये फिक्स हुई थी. शेयर की 261.85 रुपये की कीमत पर इसका वैल्युएशन 1.65 लाख करोड़ माना गया था. वहीं आज जब शेयर टूटकर 251.75 रुपये पर आ गया तो इसका मार्केट कैप भी घटकर करीब 1.60 लाख करोड़ हो गया है. इस लिहाज से यह देश की तीसरी बड़ी NBFC है. इससे पहले 4.15 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ बजाज फाइनेंस और 2.32 लाख करोड़ के साथ बजाज फिनसर्व हैं.
Titan: टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर एक साथ कई ब्रोकरेज क्यों हुए लट्टू, 3580 रुपये तक का दे रहे हैं टारगेट
Reliance Industries भी टूटकर बंद
आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ही नहीं बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 1.50 फीसदी टूटकर 2518.25 रुपये पर बंद हुआ. जबकि शुक्रवार को शेयर 2556.70 रुपये पर बंद हुआ था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,03,751.72 करोड़ है. 20 जुलाई को डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर मिले थे. हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की गई थी.
पहले 10 दिन इट्राडे ट्रेडिंग नहीं
पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर टी-ग्रुप में ट्रेड करेगा. इसका मतलब है कि स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग संभव नहीं होगी. साथ ही इसमें दोनों तरफ 5 फीसदी की सर्किट लिमिट होगी. यानी इससे शेयर में ज्यादा तेजी या गिरावट नहीं आएगी. बीएसई के एक नोटिस के मुताबिक यह शेयर लिस्टिंग से लेकर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड फॉर ट्रेड सेगमेंट में रहेगा. कंपनी के पास पहले से मजबूत कस्टमर बेस है, इसलिए आगे चलकर उसके कस्टमर फाइनेंस और इंश्योरेंस सर्विसेज में फायदा होगा.
Investment Tips: 1 लाख के निवेश पर 3 से 4 हफ्ते में होगा 18000 रु का फायदा, शॉर्ट टर्म में 10%-18% रिटर्न पाने का मौका
इन कंपनियों से होगी टक्कर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ज्यादातर फिनटेक से अलग होगी, क्योंकि इसके पास बड़ी मात्रा में डाटा तक पहुंच है. रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेट, जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड, और रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट है.