scorecardresearch

JNK India: 415 रु आईपीओ प्राइस की तुलना में 500 रु पर लिस्ट हो सकता है स्टॉक, जीएमपी से 20% रिटर्न के संकेत

JNK India IPO to List : महाराष्ट्र बेस्‍ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया के स्टॉक की लिस्टिंग बेहतर होने के संकेत हैं. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उनको 30 अप्रैल को अच्छा मुनाफा हो सकता है.

JNK India IPO to List : महाराष्ट्र बेस्‍ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया के स्टॉक की लिस्टिंग बेहतर होने के संकेत हैं. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उनको 30 अप्रैल को अच्छा मुनाफा हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Resourceful Automobile

JNK India Subscription Status : जेएनके इंडिया का आईपीओ ओवरआल 28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. (Pixabay)

JNK India Stock to List : महाराष्ट्र बेस्‍ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड (JNK India IPO) के स्टॉक की लिस्टिंग बेहतर होने के संकेत हैं. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उनको 30 अप्रैल को अच्छा मुनाफा हो सकता है. 30 अप्रैल को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर डेब्यू (JNK India Listing Date) करेगा. आईपीओ को जहां निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर क्रेज है. 

यह आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक खुला था. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपए प्रति शेयर तय (JNK India Price Band) किया था. आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी था. 

Advertisment

Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न

GMP से क्या हैं संकेत

JNK India के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट (JNK India GMP) में अच्छी हलचल दिखने लगी है. ग्रे मार्केट में शेयर 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 415 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 500 रुपये पर होने की है. यानी लिस्टिंग पर 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

28 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब (JNK India Subscription)

जेएनके इंडिया लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह कुल 74.40 गुना भरा है. वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 4.20 गुना भरा है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया था और यह 23.80 गुना भरा है. 

Compounders : ये कंपनियां बन सकती हैं लॉन्ग टर्म कंपाउंडर, लिस्ट में 17 मेगाकैप और मल्टीकैप, शेयर पर रखें नजर

कंपनी की ताकत 

• डाइवर्स कस्टमर बेस के साथ स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड

• प्रदर्शन के माध्यम से सेक्टर टेलविंड को पकड़ने के लिए बेहतर पोजीशन

• अलग अलग सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता

• मजबूत ऑर्डर-बुक को दर्शाते हुए बेहतर वित्तीय प्रदर्शन, पिछले तीन वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी

• कुशल और अनुभवी प्रमोटर और मैनेजमेंट प्रबंधन टीम, मजबूत इम्प्लॉई बेस 

रिस्क और चिंताएं

• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी

• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम

• सेक्टोरल रेवेन्यू कांसन्ट्रेशन रिस्क

• नए व्यापार क्षेत्रों में धीमा विस्तार

• वर्किंग कैपिटल इंटेसिव आपरेशन

• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई

• प्रतिकूल फॉरेक्स रेट

• बढ़ रही प्रतियोगिता

(सोर्स: च्वॉइस ब्रोकिंग)

क्या करती है कंपनी

महाराष्ट्र बेस्‍ड ये कंपनी हीटिंग उपकरण बनाती है, जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी सर्विस देती है. कंपनी उपकरणों की डिजाइन से लेकर इंस्टॉल करने तक का काम करती है.

कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 138.45 करोड़, 115.65 करोड़ और 16.48 करोड़ रहा था. यह वित्त वर्ष 2022 में 297.13 करोड़, 249.31 करोड़ और 35.98 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में ये आंकड़े 411.55 करोड़, 348.83 करोड़ और 46.36 करोड़ रुपये रहे. जबकि वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 256.76 करोड़, 196.07 करोड़ और 46.21 करोड़ रुपये रहा है. यानी कंपनी मुनाफे के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

JNK India Subscription JNK India GMP JNK India Listing Date