scorecardresearch

Compounders : ये कंपनियां बन सकती हैं लॉन्ग टर्म कंपाउंडर, लिस्ट में 17 मेगाकैप और मल्टीकैप, शेयर पर रखें नजर

Earning Growth : भारत में जैसे जैसे अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी, कंपनियों को भी अपना बिजनेस मजबूत करने का अवसर मिलेगा. खासतौर से फोकस वाले सेक्टर के बड़े खिालाड़ियों के पास बेहतर अवसर होंगे.

Earning Growth : भारत में जैसे जैसे अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी, कंपनियों को भी अपना बिजनेस मजबूत करने का अवसर मिलेगा. खासतौर से फोकस वाले सेक्टर के बड़े खिालाड़ियों के पास बेहतर अवसर होंगे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Long term compounders for portfolio

Stocks to Outperform : ब्रोकरेज हाउस ने कुछ ऐसी कंपनियों का चुनाव किया है, जो अगले 3 से 5 साल में कंपाउंडिंग अर्निंग ग्रोथ दिखा सकते हैं. (pixabay)

Long Term Compounders : भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आउटलुक मजबूत है. तमाम रेटिंग एजेंसियां भारत को लेकर पॉजिटिव बनी हुई हैं. कोविड 19 के बाद से भारत सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. माना जा रहा है कि साल 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार मौजूदा समय में 3.7 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है और भारत टॉप 5 बड़ी इकोनॉमी वाले देशों में शामिल हो सकता है. ऐसे में पॉलिसी सपोर्ट के साथ डेमोग्रॉफिक एडवांटेज मिलेगा और देश के अलग अलग सेक्टर में शामिल कई कंपनियों को अपना बिजनेस लगातार मजबूत करने का अवसर मिलेगा.

Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न

कंपनियों की बढ़ेगी अर्निंग, शेयर देंगे रिटर्न 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत में जैसे जैसे अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में मजबूती आएगी, कंपनियों को भी अपना बिजनेस मजबूत करने का अवसर मिलेगा. खासतौर से फोकस वाले सेक्टर के बड़े खिालाड़ियों के पास बेहतर अवसर होंगे. इसमें कई तरह के फैक्टर और सरकार की फेवरेबल पॉलिसी भी सपोर्ट करेगी. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस ने कुछ ऐसी कंपनियों का चुनाव किया है, जो अगले 3 से 5 साल में कंपाउंडिंग अर्निंग ग्रोथ दिखा सकते हैं, वह भी हेल्दी रिटर्न मेट्रिक्स और मजबूत बैलेंसशीट के साथ. 

BJP Manifesto 2024: नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ तो ये सेक्टर और स्टॉक बन सकते हैं विनर, पोर्टफोलियो के लिए रखें नजर

मल्टीकैप: लॉन्ग टर्म कंपांडर (multi cap stocks)

एसबीआई लाइफ
टाटा पावर
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी
वोल्टास
डालमिया भारत
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज
एमसीएक्स इंडिया
अंबर एंटरप्राइजेज
हैप्पिएस्ट माइंड
नियोजेन केमिकल्स

publive-image

मेगाकैप: लॉन्ग टर्म कंपांडर (mega cap stocks)

रिलायंस इंडस्ट्रीज
आईसीआईसीआई बैंक
एलएंडटी
मारुति सुजुकी
एनटीपीसी
अल्ट्राटेक सीमेंट
सीमेंस

publive-image

ये फैक्टर करेंगे सपोर्ट

कैपेक्स साइकिल
इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार फोकस और निवेश
मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस
डिजिटाइजेशन
फॉर्मल इकोनॉमी को बढ़ावा
विवेकाधीन खर्चों में बढ़ोतरी
डिमांड स्टोरी का मजबूत होना
फाइनेंशियलाइजेशन आफ सेविंग्स
ग्रीन एनर्जी पर फोकस
चाइना प्लस वन स्ट्रैटेजी से फायदा

ब्रोकरेज के अनुसार सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेंडिंग बढृाने पर मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करने पर है. इससे अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा. आने वाले दिनों में कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद है, वहीं देश में डिमांड स्टोरी मजबूत हो रही है. कंज्यूमर्स की ओर से विवेकाधीन खर्चों में बढ़ोतरी है. देश में फॉर्मल इकोनॉमी को बढ़ावा मिल रहा है जो अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर संकेत है. डिजिटाइजेशन, ग्रीन एनर्जी पर फोकस और फाइनेंशियलाइजेशन आफ सेविंग्स भी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले फैक्टर हैं. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

multi cap stocks Long Term Compounders Indian Economy mega cap stocks