/financial-express-hindi/media/post_banners/qyyGIkAqrw3boR1kwRaj.jpg)
अगर आप इक्विटी में पैसे लगाना चाहते हैं लेकिन बाजार की उतार-चढ़ाव से डर लगता है तो इंडेक्स फंड बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
Index Fund: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर के बाजारों में उतार-चढ़ाव है. ऐसे में निवेशक ऐसे विकल्पों की तलाश में हैं जिसमें कम रिस्क में ही बाजार की तेजी से शानदार मुनाफा कमा सकें. ऐसा ही एक विकल्प इंडेक्स फंड्स है जो इक्विटी फंड की ही तरह होते हैं और सेंसेक्स या निफ्टी जैसे इंडेक्स की तेजी को ट्रैक करते हैं. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इंडेक्स फंड निफ्टी 50 को ट्रैक करता है तो निफ्टी 50 जितना मजबूत होगा, उतना ही इंडेक्स फंड भी.
ऐसे काम करता है Index Fund
अगर कोई इंडेक्स फंड निफ्टी 50 को ट्रैक करता है तो इसका मतलब है कि इसमें पैसे लगाए गए पैसे उसी अनुपात में शेयरों में लगाए जाएंगे जिसमें ये निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हैं. इसका मतलब हुआ कि इंडेक्स फंड के जरिए निवेशक अलग-अलग शेयर खरीदने की बजाय एक अनुपात में उनमें पैसे लगा रहे हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स को ट्रैक करने वाले इंडेक्स फंड में पैसे लगाने का मतलब है कि 50 शेयरों में पैसे लगा रहे हैं और इनमें तेजी का फायदा ले सकते हैं.
इंडेक्स फंड में पैसे लगाने के फायदे
- अगर आप इक्विटी में पैसे लगाना चाहते हैं लेकिन बाजार की उतार-चढ़ाव से डर लगता है तो इंडेक्स फंड बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
- इंडेक्स के तहत एसेट एलोकेशन अंडरलाइंग इंडेक्स के समान ही होता है यानी कि इससे मिलने वाला रिटर्न अंडरलाइंग इंडेक्स के हिसाब से मिलता है.
- इन फंडों को पैसिव तरीके से मैनेज किया जाता है यानी कि इसमें फंड मैनेजर को सक्रिय रूप से यह तय नहीं करना होता है कि किस स्टॉक को खरीदना-बेचना है. इसके चलते इसमें निवेश पर कम एक्सपेंस रेशियो का फायदा मिलता है.
- बाजार में कई प्रकार के इंडेक्स फंड जैसे कि आईडीएफसी निफ्टी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सेंसेक्स फंड, निप्पन इंडिया इंडेक्स फंड सेंसेक्स प्लान डायरेक्ट ग्रोथ, एचडीएफसी इंडेक्स सेंसेक्स डायरेक्ट प्लान ग्रोथ, यूटीआई इंडेक्स निफ्टी फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी इंडेक्स डायरेक्ट प्लान ग्रोथ इत्यादि निवेश के लिए उपलब्ध हैं.