/financial-express-hindi/media/media_files/bggptcSAkhIxmY3jpQTS.jpg)
Kotak Mahindra Bank ने 30 सितंबर 2024 को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए. (Image: Reuters)
Kotak Mahindra Bank FY25 Q2 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने 30 सितंबर 2024 को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 3,344 करोड़ रुपये रहा. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,191 करोड़ रुपये था.
नेट इंटरेस्ट इनकम में उधाल
शेयर बाजार को दी सूचना में शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 15,900 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 13,507 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 13,216 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11,193 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 11 फीसदी बढ़कर 7,020 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,297 करोड़ रुपये थी.
बैंक के बैड लोन में इजाफा
हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) घटकर 4.91 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक 5.22 फीसदी थी. सितंबर, 2024 के अंत तक बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) घटकर 1.49 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले इसी समय 1.72 फीसदी थीं. हालांकि नेट एनपीए यानी बैड लोन बढ़कर 0.43 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.37 फीसदी थी.
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 5,044 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,461 करोड़ रुपये था. बैंक ने बयाया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एसेट्स ऑन रिटर्न (ROA) 2.53 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2.68 फीसदी था.