/financial-express-hindi/media/media_files/bggptcSAkhIxmY3jpQTS.jpg)
Kotak Mahindra Bank Q4 results: इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष (FY23) की इसी तिमाही में 6,103 करोड़ रुपये था.
Kotak Mahindra Bank Q4 FY24 results: कोटक महिंद्रा बैंक ने 31 मार्च को खत्म तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए. पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही यानी अंतिम तिमाही में देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 4133 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष (FY23) की इसी तिमाही में 3496 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष (FY23) की इसी तिमाही में 6,103 करोड़ रुपये था. कोटक महिंद्रा बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 5.22 फीसदी से बढ़कर 5.28 फीसदी हो गया.
नेट इंटरेस्ट इनकम में उछाल
पिछले वित्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) 21 फीसदी बढ़कर 25,993 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 21,552 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) 1.39 फीसदी और नेट एनपीए (NNPA) 0.34 फीसदी था. तिमाही नतीजों के साथ ही बैंक के डायरेक्टर बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 5 रुपये अंकित वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में बैंकका नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपये थी.
Also Read : जीवन के किस पड़ाव पर कहां लगाने चाहिए पैसे, यहां समझिए इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
बीते दिनों आरबीआई निर्देश और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मनियन के इस्तीफे की बुरी खबर के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सिर्फ 2 सप्ताह में लगभग 14 फीसदी गिरकर गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,561 रुपये पर पहुंच गए थे. पिछले हफ्ते, आरबीआई ने बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया था. कोटक ने शनिवार को एक प्रेजेंटेशन में निवेशकों से कहा कि हम आवश्यक टेक स्टैंडर्ड को हासिल करने के लिए अपने सभी रेगुलटर्स के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि बैंक कोर बैंकिंग के लिए व्यापक योजना के निष्पादन में तेजी लाने, बैंकों के लिए अपरिभाषित साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क के स्थायी अनुपालन का प्रदर्शन करने और डिजिटल पेमेंट्स सिक्योरिटी कंट्रोल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करके अपने आईटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए निवेश को आगे बढ़ाएगा. बैंक ने कहा कि वह व्यवसाय पर प्रभाव को कम करने के लिए संसाधनों को फिर से तैनात करना चाहता है और आरबीआई की कार्रवाई से उसके समग्र व्यवसाय पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.