/financial-express-hindi/media/post_banners/4f6gW3KZgMGjvlnoCMS3.jpg)
KRN Heat Exchanger IPO: शेयर आवंटन के बाद, पात्र शेयरों का रिफंड और क्रेडिट 1 अक्टूबर को होगा, उसके बाद 3 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी. (Image :FE File)
KRN Heat Exchanger IPO, Allotment and Listing Dates: पिछले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए 25 से 27 सितंबर के बीच खुले KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेटरेशन कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिला. कल यानी सोमवार 30 सितंबर को आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट होना है. शेयर आवंटन के बाद, पात्र शेयरों का रिफंड और क्रेडिट 1 अक्टूबर को होगा, उसके बाद 3 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी. लिस्टिंग पर ये आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर सकता है.
KRN Heat Exchanger IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस
KRN हीट एक्सचेंजर के पब्लिक ऑफरिंग को 25 से 27 सितंबर के बीच 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक इनिशियल शेयर सेल में निवेशकों की ओर से 1.09 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 235.71 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 431.63 गुना जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 253.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 98.29 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP : 125%
केआरएन हीट एक्सचेंजर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 275 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 495 रुपये के भाव पर होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 125% फीसदी से अधिक लाभ होगा.
KRN Heat Exchanger IPO Price Band: 209-220 रुपये प्रति शेयर
राजस्थान की कंपनी KRN हीट एक्सचेंजर का आईपीओ का 25 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 27 सितंबर को बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के इश्यू को तीन दिनों में 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी के आईपीओ की साइज 341.5 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर है. कंपनी के 342 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. KRN Heat Exchanger के आईपीओ में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है.
(Disclaimer: यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)