scorecardresearch

SSY Vs PPF : दोनों स्कीम में 15 साल करना है निवेश, 1.50 लाख सालाना जमा करें तो कहां ज्यादा मुनाफा? कैलकुलेशन देखकर चुनें परफेक्ट स्कीम

Long Term Investment : पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही सरकारी स्कीम हैं और देश के किसी भी डाकघर में इसके लिए खाता खुलवा सकते हैं. दोनों ही स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं

Long Term Investment : पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही सरकारी स्कीम हैं और देश के किसी भी डाकघर में इसके लिए खाता खुलवा सकते हैं. दोनों ही स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, sundaram multi factor fund, multi factor fund, म्यूचुअल फंड, न्यू फंड ऑफर, एनएफओ, सुंदरम मल्टी फैक्टर फंड, mutual fund new scheme

PPF or SSY : दोनों स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 रुपये तक जमा करने की सुविधा है, जिसे मंथली बेसिस पर भी किया जा सकता है.

Post Office Small Savings : बच्चे के जन्म के साथ ही उनके भविष्य के फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से चूकने पर बच्चों के हायर एजुकेशन या शादी विवाह में रुपये पैसे को लेकर टेंशन बढ़ सकता है. ऐसी कई सरकारी स्कीम हैं, जिनमें बच्चों के नाम पर निवेश किया जा सकता है. इनमें 2 स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देनी वाली हैं. वहीं इनमें निवेश के जरिए आप बच्चों के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. आज के दौर में दोनों ही बेहद निवेश के पॉपुलर स्कीम हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

Advertisment

PPF और SSY की तुलना क्यों

पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही सरकारी स्कीम हैं और देश के किसी भी डाकघर में इसके लिए खाता खुलवा सकते हैं.

दोनों ही स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं, जिससे आप अपने कई तरह के फाइनेंशियल टारगेट पूरे कर सकते हैं.

दोनों स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 रुपये तक जमा करने की सुविधा है, जिसे मंथली बेसिस पर भी किया जा सकता है. मंथली बेसिस पर दोनों स्कीम में 12500 रुपये निवेश करें तो एक साल में 1.50 लाख की लिमिट टच हो जाएगी.

पीपीएफ में 15 साल तक पैसा जमा करना होता है, मैच्योरिटी भी 15 साल की है. सुकन्या समृद्धि स्कीम में भी 15 साल ही आपको निवेश करना है, हालांकि खाता 21 साल पर मैच्योर होगा.

SIP in MNC Mutual Funds : हाई रिटर्न का राज, ये म्यूचुअल फंड सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में लगाते हैं पैसा, 1 साल में 35 से 50% बढ़ा पैसा

दोनों स्कीम पूरी तरह टैक्‍स फ्री

सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ टैक्स फ्री स्कीम है. इन पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

PPF: रिटर्न कैलकुलेटर

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये

Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

SSY: रिटर्न कैलकुलेटर

SSY पर ब्याज: 8.2 फीसदी सालाना
1 वित्त वर्ष में जमा की अधिकतम लिमिट: 1.50 लाख रुपये
(मंथली अधिकतम 12,500 रुपये भी जमा कर सकते हैं)
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 47,30,100 रुपये

एक बराबर निवेश, लेकिन मुनाफे में अंतर

कैलकुलेशन से साफ है कि दोनों ही योजनाओं में एक निवेशक के तौर पर आप 15 साल में अधिकतम 22.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. पीपीएफ स्कीम 15 साल बाद ही मैच्योर हो जाती है और मैच्योरिटी पर आपको करीब 40.68 लाख रुपये मिलते हैं. यानी इसमें ब्याज का फायदा करीब 18.18 लाख रुपये होता है.

जबकि सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल में आप पीपीएफ के बराबर ही अधिकतम 22.50 लाख रुपये जमा करते हैं. लेकिन स्कीम 6 साल बाद मैच्योर होती है, इसलिए इसमें कंपाउंडिंग जुड़ने से फायदा बढ़ जाता है. एसएसाई में आपको तय अधिकतम लिमिट में निवेश करने पर 69.80 लाख रुपये का फंड मैच्योरिटी के बाद मिलता है, यानी ब्याज का फायदा 47.30 लाख से ज्यादा होता है.

PPF Calculator SSY Calculator SSY Ppf