scorecardresearch

L&T; Results: एल एंड टी का मुनाफा 15% बढ़ा, दिसंबर तिमाही में 2,947 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट

L&T Q3 Results: लार्सन एंड टूब्रो ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया है.

L&T Q3 Results: लार्सन एंड टूब्रो ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Larsen & Toubro, इंफ्रास्ट्रक्चर, लार्सन एंड टूब्रो, L&T, एल एंड टी

L&T; Q3 Results: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. (Photo : Reuters)

Larsen & Toubro Q3 Results: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen and Toubro) ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. मंगलवार को जारी इन नतीजों के मुताबिक L&T ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated profit after tax) में 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 2,947 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसके पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,552.92 करोड़ रुपये रहा था. 

कन्सॉलिडेटेड इनकम 19% बढ़ी

अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड इनकम (consolidated income) भी बढ़कर 55,965.57 करोड़ रुपये हो गई. इसकी तुलना में अक्टूबर से दिसंबर 2022 की अवधि में कंपनी की कन्सॉलिडेटेड इनकम 47,144.75 करोड़ रुपये ही थी. इस हिसाब से कंपनी की आय में सालाना आधार पर करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने अपने इन नतीजों की जानकारी मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.

Advertisment

Also read : Budget Explained : किधर से आकर कहां चला जाता है रुपया? भारत सरकार के खजाने का दिलचस्प ब्योरा

ऑर्डर में सालाना आधार पर 25% का इजाफा 

खास बात यह भी है कि कंपनी की कुल रेवेन्यू में इंटरनेशनल रेवेन्यू का हिस्सा 24,300 करोड़ रुपये यानी 44 फीसदी रहा है. इसके अलावा दिसंबर तिमाही में कंपनी को ग्रुप लेवल पर 75,990 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जो सालाना आधार पर 25 फीसदी की ग्रोथ दिखा रहे हैं. इनमें इंटरनेशनल ऑर्डर का योगदान 50,562 करोड़ रुपये का है, जो कुल ऑर्डर इनफ्लो के 67 फीसदी के बराबर है. 31 दिसंबर को कंपनी की कन्सॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 469,807 करोड़ रुपये की थी, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर की हिस्सेदारी 39 फीसदी है.

Also read : Budget 2024: विनिवेश का लक्ष्य इस बार भी रहेगा पहुंच से दूर, अब तक एक-चौथाई टारगेट भी हासिल नहीं

अड़चनों के बावजूद शानदार रहा प्रदर्शन : सुब्रमण्यन

लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) एस एन सुब्रमण्यन ने कंपनी के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने यह प्रदर्शन ग्लोबल स्तर पर उथल-पुथल भरे माहौल और उसकी वजह से सप्लाई चेन में आने वाली अड़चनों के बावजूद हासिल किया है, जो बड़ी बात है. सुब्रमण्यन ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान कंपनी को मिले ऑर्डर 2022-23 के पूरे वित्त वर्ष की तुलना में अधिक रहे हैं. इससे पता चलता है कि हमारे ग्राहकों को हम पर कितना भरोसा है. इसके साथ ही यह कंपनी की क्षमताओं, डायवर्सिफाइड कारोबार और वित्तीय मजबूती का भी सबूत है. लार्सन एंड टूब्रो के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 68.15 रुपये यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 3,639.85 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद सामने आए हैं. बाजार में इन नतीजों का असर बुधवार को नजर आएगा.

Larsen And Toubro