scorecardresearch

निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक

Stock Market Momentum : शेयर बाजार में मोमेंटम जारी है, बीच बीच में कुछ करेक्शन दिख रहा है. इस साल निफ्टी ने पहले 22000, फिर 23000 और अब 24000 का लेवल पार लिया. वहीं सेंसेक्स ने जुलाई में 80,000 का लेवल ब्रेक किया.

Stock Market Momentum : शेयर बाजार में मोमेंटम जारी है, बीच बीच में कुछ करेक्शन दिख रहा है. इस साल निफ्टी ने पहले 22000, फिर 23000 और अब 24000 का लेवल पार लिया. वहीं सेंसेक्स ने जुलाई में 80,000 का लेवल ब्रेक किया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
select best stocks for strong portfolio

Union Budget : बाजार की नजरें बजट पर है जो अगले 5 साल के लिए केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं, पॉलिसीज और रिफॉर्म के संकेत दे सकता है.

Best Largecap and Midcap Stocks for Portfolio : शेयर बाजार में मोमेंटम जारी है, हालांकि बीच बीच में कुछ करेक्शन दिख रहा है. इस साल निफ्टी ने पहले 22000, फिर 23000 और अब 24000 का लेवल पार लिया. वहीं सेंसेक्स ने जुलाई महीने में 80,000 का लेवल ब्रेक किया. इस साल अबतक बाजार में 11 फीसदी से ज्यादा रैली आ चुकी है. एक साल में बाजार 24 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बाजार को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार पर लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. बजट से बाजार को बूस्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने मॉडल पोर्टफोलियो के लिए 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप की लिस्ट दी है. 

मोदी के पीएम बनने के बाद इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कमाल, 920% तक रिटर्न, 6 गुना बढ़ी इंडस्ट्री

बजट से बाजार को मिलेगा बूस्ट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आम चुनाव में राजनीतिक स्थिरता के संकेत के बाद बाजार में रैली बढ़ी है. चुनावों के पहले भी सत्ताधारी पार्टी की वापसी की उम्मीद में बाजार में खासी तेजी आई थी. फिलहाल अब बाजार की नजरें आगामी केंद्रीय बजट पर है जो अगले 5 साल के लिए केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं, पॉलिसीज और रिफॉर्म क संकेत दे सकता है. उम्मीद है कि सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग को राहत देने और अक्टूबर-नवंबर 2024 में होने वाले प्रमुख राज्य चुनावों से पहले कंजम्पशन को प्रोत्साहित करने के लिए आरबीआई डिविडेंड से अतिरिक्त विंडफाल का रणनीतिक रूप से उपयोग करेगी.

इन सेक्टर में बनेंगे निवेश के मौके

ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार पर लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. फाइनेंशियल, कंजम्पशन, डिस्क्रेशनरी, ऑटो, टेलिकॉम, इंडस्ट्रियल एंड कैपेक्स, रियल एस्टेट जैसी थीम में आगे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

एक महीने में 13 से 16% रिटर्न, 2 लाख रु लगाकर कमा सकते हैं 32 हजार रु तक मुनाफा

बेस्ट लार्जकैप स्टॉक्स

ICICI BANK

मार्केट कैप : 874000 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 1242 रुपये
टारगेट प्राइस : 1350 रुपये 

Mankind

मार्केट कैप : 862600 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 2153 रुपये
टारगेट प्राइस : 2650 रुपये 

SBI 

मार्केट कैप : 758600 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 850 रुपये
टारगेट प्राइस : 1015 रुपये 

L&T

मार्केट कैप : 501800 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 3650 रुपये
टारगेट प्राइस : 3949 रुपये

HCL Tech 

मार्केट कैप : 408700 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 1506 रुपये
टारगेट प्राइस : 1710 रुपये

M&M 

मार्केट कैप : 408700 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 1506 रुपये
टारगेट प्राइस : 1710 रुपये

Coal India 

मार्केट कैप : 302400 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 491 रुपये
टारगेट प्राइस : 550 रुपये

Cholamandalam Investment 

मार्केट कैप : 119100 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 1417 रुपये
टारगेट प्राइस : 1660 रुपये

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर कराएंगे कमाई; SBI Life, HDFC Life, LIC, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

बेस्ट मिडकैप स्टॉक्स

Godrej Properties 

मार्केट कैप : 91600 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 3295 रुपये
टारगेट प्राइस : 3725 रुपये

Persistent Systems 

मार्केट कैप : 70300 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 4566 रुपये
टारगेट प्राइस : 4560 रुपये

KEI Industries 

मार्केट कैप : 40900 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 4530 रुपये
टारगेट प्राइस : 5230 रुपये

PNB Housing 

मार्केट कैप : 20900 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 806 रुपये
टारगेट प्राइस : 1015 रुपये

AngelOne 

मार्केट कैप : 20000 करोड़ रुपये
करंट प्राइस : 2222 रुपये
टारगेट प्राइस : 3400 रुपये

इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस ने Kalyan Jewellers को भी टॉप मिडकैप लिस्ट में शामिल किया है.

बाजार के लिए मजबूत फैक्टर्स 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार फंडामेंटली, भारत मजबूत मैक्रो कंडीशंस के साथ अपने खुद के मिनी-गोल्डीलॉक्स मोमेंट को देख रहा है. वित्त वर्ष 2024 में 8.2% की जीडीपी ग्रोथ रही तो वित्त वर्ष 2023 में 7% की ग्रोथ रही. इनफ्लेशन 5% पर आ गया है, चालू खाता और राजकोषीय घाटा दोनों टॉलरेंस बैंड के भीतर है और करंसी में स्टेबिलिटी है. इसके अलावा मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग भी बाजार को सपोर्ट दे रही है. निफ्टी ने FY24 को 25% अर्निंग गोथ के साथ समाप्त किया और FY25/26 की अर्निंग ग्रोथ 14-15% CAGR रहने की संभावना है. 

मैन्युफैक्चरिंग, कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और वैल्युएशन पर फोकस बढ़ रहा है. जिन सेक्टर का वैल्युएशन ज्यादा हो गया है और जिनमें हाल में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है, उनमें रिस्क रिवार्ड के नजरिए से फिर से आकर्षक बनने से पहले नरमी देखने को मिल सकती है. इनमें इंडस्ट्रियल, रेलवे, डिफेंस और पीएसयू सेक्टर शामिल हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Largecap Stocks Midcap Stocks Equity Portfolio