/financial-express-hindi/media/media_files/qfRUYXpYnSUYGUdE2ih1.jpg)
Insurance Stocks : लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ मजबूत रहने का अनुमान है, जिसका फायदा सेक्टर में निवेश करने वालों को मिल सकता है. (Pixabay)
Life Insurance Shares : लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है. जून में सेक्टर का कुल प्रीमियम सालाना बेसिस पर 14.8 फीसदी बढ़कर 42434 करोड़ रुपये रहा है. जून में कुल एन्युलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) में 27 फीसदी और रिटेल एन्युलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) में 34 फीसदी ग्रोथ रही. वहीं वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम करीब 23 फीसदी बढ़कर 89,726.7 करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले की समान तिमाही में 73,004.87 करोड़ रुपये था. फिलहाल लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है. ऐसे में कुछ कंपनियों के स्टॉक भी आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
किस कंपनी ने कितनी की कमाई
जून तिमाही में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के न्यू बिजनेस प्रीमियम में सबसे ज्यादा 28 फीसदी उछाल आया है. वहीं प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के न्यू बिजनेस प्रीमियम में भी 14.6 फीसदी का उछाल आया है. LIC का प्रीमियम जून तिमाही में ने ग्रुप प्रीमियम में बढ़ोतरी के चलते 57,440.9 करोड़ रुपये रहा है. जबकि ग्रुप सिंगल प्रीमियम 44,671.86 करोड़ रुपये रहा.
प्राइवेट कंपनियों की बात करें तो एसबीआई लाइफ (SBI Life Insurance) का प्रीमियम 13 फीसदी बढ़कर 7032.69 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential) का प्रीमियम 23.5 फीसदी बढ़कर 3768.55 करोड़ रुपये रहा. जबकि एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz) और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) ने 9.19 फीसदी, 17.78 फीसदी और 11.87 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.
सेक्टर में टॉप पिक
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक IRDAI ने सरेंडर वैल्यू के संबंध में नए नियमों की घोषणा की है, जिन्हें 1 अक्टूबर 24 से लागू किया जाएगा. प्रोडक्ट और कमीशन निर्माण में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं, जिससे शेष वित्त वर्ष के लिए प्रीमियम ग्रोथ में अस्थिरता हो सकती है. फिर भी मिड टर्म में ब्रोकरेज का मानना ​​है कि ये बदलाव ग्राहकों के लिए अनुकूल हैं और ग्रोथ वापस लाएंगे. ब्रोकरेज हाउस ने SBI LIFE और HDFC LIFE को लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी टॉप पिक बताया है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियो/एलआईसी के लिए Q1FY25 में वॉल्यूम ग्रोथ 18 फीसदी/17 फीसदी पर मजबूत रही है. Q1FY25 के दौरान, ICICI Pru ने कुल एपीई (+34%) के मामले में मजबूत ग्रोथ दर्ज की, इसके बाद Max Life (+24%), HDFC Life (+22%) और SBI Life (+18%) का स्थान रहा.
सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक
सम एश्योर्ड ग्रोथ (अप्रैल/मई 2024 के आंकड़ों के आधार पर) वॉल्यूम में कमी आई है, जिससे संभावित मार्जिन पर दबाव पड़ रहा है. M2FY25 के लिए सम एश्योर्ड के ट्रेंड में शामिल हैं: एचडीएफसी लाइफ (+15%), इसके बाद आईसीआईसीआई प्रू (+13%), मैक्स लाइफ (+11%) और एसबीआई लाइफ (+5%). इस तरह से अधिकांश कंपनियों के लिए सम एश्योर्ड टु APE रेश्यो M2FY24 के आधार पर पहले दो महीनों की तुलना में M2FY25 में कम हो गया है.
इस रेश्यो के संदर्भ में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करने वाले HDFC Life/SBI Life और LIC हैं. एलआईसी ने सालाना आधार पर एपीई में 15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जबकि एसए ने M2FY25 में 107 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. कुल एपीई ग्रोथ 17.5 फीसदी के आधार पर एलआईसी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन कर सकती है. सम एश्योर्ड में 107% की ग्रोथ (2 महीने में) और पॉलिसी की संख्या में 11 फीसदी की ग्रोथ.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)