scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir Impact: इन 4 शेयरों को मिला प्रभु श्री राम का आशीर्वाद, 1 साल में आ गई 195% तक तेजी, आपके पास है कोई

Stocks Related to Ayodhya: अयोध्या शहर टूरिज्म के अलावा इकोनॉमिक एक्टिविटीज का भी एक बड़ा केंद्र बन गया है, जिससे लाभ लेने की स्थिति में कई बड़ी या छोटी कंपनियां शामिल हैं.

Stocks Related to Ayodhya: अयोध्या शहर टूरिज्म के अलावा इकोनॉमिक एक्टिविटीज का भी एक बड़ा केंद्र बन गया है, जिससे लाभ लेने की स्थिति में कई बड़ी या छोटी कंपनियां शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Ayodhya Ram Mandir Impact on these Stocks:  Praveg, Larsen and Toubro, Indian Hotels and IRCTC

Ayodhya Economic Hot Spot: कुछ कंपनियां अयोध्या में अपना प्रोजेक्ट पूरा कर चुकी हैं तो कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. (ANI)

Ayodhya Ram Mandr Stocks: अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज पूरी हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन इसके पहले राम मंदिर से लेकर पूरे अयोध्या के मेकओवर पर करीब 1000 करोड़ डॉलर के खर्च का बजट है, जिसमें कई काम पूरे हो चुके, शुरू हो गए या शुरू होने हैं. इससे यह शहर इकोनॉमिक एक्टिविटीज (Economic Hot Spot) का भी एक बड़ा केंद्र बन गया है, जिससे लाभ लेने की स्थिति में कई बड़ी या छोटी कंपनियां शामिल हैं. इनमें से कुछ तो अयोध्या में किसी न किसी प्रोजेक्ट से जुड़ी रही हैं, जिन पर श्रीराम का भी आशीर्वाद देखने को मिल रहा है. इसके शेयरों (Ayodhya Stocks) में जोरदार रिटर्न मिल रहा है.

अयोध्या राम मंदिर: देश में टूरिज्म का हॉट स्पॉट, हर साल आ सकते हैं 5 करोड़ टूरिस्ट, इन सेक्टर्स को भी बूस्ट

Praveg 

1 साल का रिटर्न: 195 फीसदी
5 साल का रिटर्न: 44310 फीसदी

Advertisment

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और टूरिज्म एंड हॉस्प्टिैलिटी से जुड़ी कंपनी प्रावेग (Praveg) इस क्रम में विग विनर रही है. कंपनी ने अयोध्या में टेंट सिटी बनाई है. यह शेयर 1 साल में 195 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि बीते 5 साल में कंपनी के स्टॉक ने 44310 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान यह 2.41 रुपये से 1070 रुपये पर पहुंच गया.

प्रावेग लिमिटेड गुजरात की कंपनी है, जो एग्जीबिशन मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी है. इसके क्लाइंट्स में गुजरात राज्य सरकार की तमाम संस्थाओं से लेकर रिलायंस, अडानी, एस्सार ग्रुप तक शामिल हैं. कंपनी ने बनारस के अलावा अयोध्या में टेंट सिटी का निर्माण किया है. वहीं लक्षद्वीप में भी कंपनी टेंट सिटी बना रही है.

Larsen and Toubro (एलएंडटी)

1 साल का रिटर्न: 78 फीसदी
5 साल का रिटर्न: 185 फीसदी

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen Toubro) का शेयर बीते शुक्रवार यानी 20 जनवरी को अपने रिकॉर्ड हाई 3698 रुपये पर पहुंच गया था. जबकि 31 जनवरी 2023 को यह 2074 रुपये पर आ गया था, जो एक साल का लो है. 1 साल से कम समय में शेयर ने 78 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 185 फीसदी रहा है. वहीं 1 साल में रिटर्न 63 फीसदी रहा है. 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तैयार किया और उसके निर्माण को भी अंजाम दिया है. यह मंदिर 70 एकड़ के परिसर में फैला है. मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है. एलएंडटी भारत की 23 अरब डॉलर की मल्टीनेशनल कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण तथा सेवाओं में लगी हुई है. इसका कारोबार दुनिया के 50 से अधिक देशों में फैला है.

2024 में किस एसेट क्लास में मिलेगा ज्यादा रिटर्न, नहीं लगा सकते अनुमान तो कैसे बनाएं पोर्टफोलियो

Indian Hotels 

1 साल का रिटर्न: 62 फीसदी
5 साल का रिटर्न: 262 फीसदी

ताज ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का शेयर 1 साल में 62 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 5 साल में कंपनी का शेयर 262 फीसदी मजबूत हुआ है. शेयर इन 5 साल में 134 रुपये से 483 रुपये पर पहुंच गया. 

इंडियन होटल्‍स ने अयोध्या में 3 होटल खोलने का प्लान बनाया है. जिसमें ताज और विवांता जैसे ब्रांड शामिल हैं. अयोध्या में ताज ग्रुप 3 फाइव स्टार होटल बनाएगा. इसमें 100 रूम्स वाले अपस्केल विवांता और 120 कमरों वाले लीन लक्स जिंजर होटल साल 2027 तक खोल तक खोल दिए जाएंगे. 

IRCTC

1 साल का रिटर्न: 59 फीसदी
5 साल का रिटर्न: 558 फीसदी

रेलवे स्टॉक IRCTC के शेयर में 1 साल के दौरान 59 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं बीते 5 साल में यह शेयर 558 फीसदी मजबूत हुआ है. 5 साल के दौरान शेयर 156 रुपये से 1025 रुपये पर पहुंच गया. 

कंपनी अयोध्या घूमने के लिए कई तरह के टूर पैकेज दे रही है. वहीं ट्रेनों के अलावा बसों से भी अयोध्या घूमने फिरने का इंतजाम करने में लगी है. इसके अलावा अयोध्या में रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने से भी इस स्टॉक को फायदा मिलेगा. 

Praveg Economic Hot Spot Ayodhya Stocks Larsen Toubro Irctc Indian Hotels