/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/24/KtMPoWILODVbZYg5AmK4.jpg)
Leela Hotels अपना 3,500 करोड़ रुपये का IPO 26 मई से शुरू करने जा रही है. Photograph: ( Image: Canva)
Leela Hotels IPO opens soon: भारत के लग्ज़री होटल सेक्टर में बड़ा नाम लीला होटल्स अब शेयर बाजार में दस्तक देने जा रहा है. देश की कुछ सबसे शानदार और प्रीमियम होटल एक्सपीरियंस देने वाली यह कंपनी 26 मई से अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर आ रही है. कंपनी इस पेशकश के ज़रिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO खुलने से पहले, यहां जानिए वो 6 जरूरी बातें, जो निवेश करने से पहले आपको ज़रूर पता होनी चाहिए.
Leela Hotels IPO: आईपीओ टाइमलाइन और स्ट्रक्चर
अगर आप इस लग्ज़री होटल ब्रांड में निवेश करना चाहते हैं, तो यह मौका 26 मई से शुरू हो रहा है. IPO में आवेदन देने की आखिरी तारीख 28 मई है – यानी कुल 3 दिन का मौका रहेगा. लीला होटल्स के इस IPO का कुल साइज 3,500 करोड़ रुपये है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है – यानी यह राशि सीधे कंपनी को मिलेगी – जबकि 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है, जहां मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
बिडिंग प्रक्रिया के बाद, इस IPO के शेयर भारत के दोनों स्टॉक एक्सचेंजों – BSE और NSE – पर लिस्ट होने की उम्मीद है, जिसकी संभावित तारीख 2 जून है. शेयरों का आवंटन संभवतः 29 मई तक फाइनल हो सकता है.
Leela Hotels IPO: प्राइस बैंड और इनवेस्टमेंट रिक्वॉयरमेंट
लीला होटल्स के IPO के लिए शेयर की कीमत 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. अगर आप खुदरा निवेशक (रिटेल इन्वेस्टर) हैं, तो आपको कम से कम 34 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसका न्यूनतम निवेश करीब 14,042 रुपये (निचली कीमत के हिसाब से) बनता है.
नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए निवेश की शर्तें थोड़ी सख्त हैं. छोटे नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (sNII) को कम से कम 14 लॉट यानी 476 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें करीब 2.07 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा. वहीं बड़े नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (bNII) को कम से कम 68 लॉट यानी 2,312 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए लगभग 10.06 लाख रुपये की जरूरत होगी.
Leela Hotels IPO: GMP
IPO खुलने से पहले लीला होटल्स के शेयर ग्रे मार्केट में 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि लिस्टिंग के समय शेयर की संभावित कीमत 452 रुपये हो सकती है, जो कि तय प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 435 रुपये से करीब 3.91% ज्यादा है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सिर्फ एक अनुमान है. असली लिस्टिंग प्राइस बाजार की धारणा और डिमांड पर निर्भर करता है, और इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है.
Leela Hotels IPO: रिस्क
लीला होटल्स के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में कुछ अहम जोखिमों की ओर ध्यान दिलाया गया है, जिन्हें हर निवेशक को गंभीरता से समझना चाहिए:
ब्रांड की प्रतिष्ठा पर असर: कंपनी का कहना है कि अगर इसके ब्रांड की गुणवत्ता या साख में गिरावट आती है, तो इसका सीधा असर बिज़नेस, वित्तीय स्थिति और कमाई पर पड़ सकता है.
लगातार घाटे का इतिहास: कंपनी बीते तीन सालों से घाटे में रही है - FY24 में 2.12 करोड़ रुपये, FY23 में 61.67 करोड़ रुपये और FY22 में 319.82 रुपये करोड़ का नुकसान हुआ. भविष्य में भी घाटा जारी रह सकता है, जिससे इसकी वित्तीय सेहत और नकदी प्रवाह पर असर पड़ सकता है.
नकारात्मक कैश फ्लो: कंपनी का नकदी प्रवाह पहले भी नकारात्मक रहा है और आगे भी ऐसा हो सकता है, जिससे इसके कामकाज और वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
इन जोखिमों को समझकर ही कोई निवेश निर्णय लेना समझदारी होगी.
Leela Hotels IPO: आईपीओ कौन संभाल रहा है और पैसा कहां लगेगा?
लीला होटल्स के इस आईपीओ को बड़े-बड़े मर्चेंट बैंकर संभाल रहे हैं. इसमें JM फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मोर्गन स्टैनली, जे.पी. मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स जैसे नाम शामिल हैं. इस इश्यू के रजिस्ट्रार की भूमिका में KFin Technologies होगी.
Leela Hotels IPO: कंपनी प्रोफाइल और IPO से मिलने वाले फंड का उपयोग
यह आईपीओ Schloss Bangalore की ओर से लाया जा रहा है, जो लीला ब्रांड के तहत लग्ज़री होटल्स चलाता है. मार्च 2019 में बनी यह कंपनी प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट में अपनी पकड़ बना चुकी है.
IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग मुख्य रूप से कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों (Schloss Chanakya, Schloss Chennai, Schloss Udaipur और TPRPL) के कर्ज चुकाने या घटाने में किया जाएगा. इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल होगा.