/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/07/lg-electronics-ipo-day-1-2025-10-07-09-27-02.jpg)
LG Electronics IPO GMP : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. (AI Image)
LG Electronics India IPO Allotment Today, Here Check Status: LG Electronics India के आईपीओ में आज शेयर अलॉटमेंट का दिन है. 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस इश्यू को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला. कुल 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ सब्सक्रिप्शन में 54.02 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद जीएमपी 33 फीसदी तक पहुंच गया, जो संकेत दे रहा है कि शेयर बाजार में LG Electronics India की लिस्टिंग ब्लॉकबस्टर हो सकती है. अगर आपने इस आईपीओ में आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर अलॉट मिले हैं या नहीं, तो यहां नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.
LG Electronics IPO GMP : अलॉटमेंट के दिन जीएमपी 33% पर
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिला है. सब्सक्रिप्शन बंद होने और आज अलॉटमेंट के दिन इसे लेकर ग्रे मार्केट में तगड़ा क्रेज दिख रहा है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 380 रुपये के प्रीमियम पर (GMP) ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये के लिहाज से 33% है. यहीं ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक IPO प्राइस 1,140 रुपये की तुलना में 1,520 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Also read : Canara HSBC Life : खुल गया 2,517 करोड़ का आईपीओ, क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?
LG Electronics : किस कैटेगरी में कितना हुआ है सब्सक्रिप्शन
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 166.51 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स : 22.45 गुना
रिटेल निवेशक : 3.55 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा : 7.62 गुना
ओवरआल : 54.02 गुना
LG Electronics India IPO: आपको शेयर मिले या नहीं, ऐसे देखें
BSE पर सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक करने का तरीका
- सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं.
- इश्यू टाइप में Equity सेलेक्ट करें.
- Issue Name में LG Electronics India Limited सिलेक्ट करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर दर्ज करें.
- Search पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा.
NSE पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका
- सबसे पहले NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- Equity और SME IPO Bids को सेलेक्ट करें.
- Issue Name में LG Electronics Limited सिलेक्ट करें.
- अपना PAN और एप्लिकेशन नंबर डालें.
- Submit पर क्लिक करें.
- आपको तुरंत स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट (Kfin Technologies) पर स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले Kfin Technologies की वेबसाइट पर जाएं.
- Select IPO में LG Electronics Limited सेलेक्ट करें.
- एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या PAN में से कोई एक विकल्प चुनें.
- चुने गए विकल्प के अनुसार डिटेल भरें.
- कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा.