/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
Canara HSBC Life : कंपनी व्यक्तिगत और समूह ग्राहकों दोनों के लिए लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों की पूरी रेंज पेश करती है. (Image: FE File)
Canara HSBC Life Insurance IPO : निजी जीवन बीमा कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ आज 10 अक्टूबर को निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 14 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ (IPO) पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें कंपनी के 23.75 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जिनकी कुल कीमत करीब 2,517.5 करोड़ रुपये होगी.
शेयर अलॉटमेंट 15 अक्टूबर 2025 को तय किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2025 को हो सकती है. इस IPO में आवेदन करने के लिए एक लॉट में 140 शेयर रखे गए हैं, और निवेशक 140 के मल्टीपल में ही आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऊपरी प्राइस बैंड (106 रुपये प्रति शेयर) पर आवेदन करते हैं, तो एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश 14,840 रुपये करना होगा.
Buy or Sell TCS : टीसीएस के शेयर खरीदें या बेच दें, नतीजों के बाद टॉप ब्रोकरेज का क्या है व्यू
किसके लिए कितना रिजर्व
आईपीओ का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है.
कम से कम 15% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है.
जबकि कम से कम 35% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है.
LG Electronics का आईपीओ 54 गुना सब्सक्राइब, रिटेल पोर्सन 343% भरा, आपने लगाया पैसा
सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है सलाह
अरिहंत कैपिटल ने केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 106 रुपये पर यह ऑफर P/EV 1.65x पर वैल्यूड है, जो 64.32 रुपये प्रति शेयर के एंबेडेड वैल्यू के आधार पर है. इसलिए वे निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश करने की सलाह दे रहे हैं.
एयूएम कैपिटल के अनुसार कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98-99% है और सॉल्वेंसी रेश्यो 200.42% है, जो इंडस्ट्री के मानकों से काफी ऊपर है. कंपनी के पास विभिन्न ग्राहकों के लिए कई तरह के उत्पाद हैं. यह अपने पेरेंट बैंक, कैनरा बैंक के मजबूत ब्रांच नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन और ग्राहकों की सेवा अच्छी तरह कर रही है. मजबूत ग्रोथ संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस ऑफर पर सब्सक्राइब की सलाह है.
IPO : म्यूचुअल फंड कंपनी केनरा रोबेको एएमसी का खुला आईपीओ, क्या लगाना चाहिए दांव? ब्रोकरेज व्यू
Canara HSBC Life Insurance के बारे में
कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी. यह एक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है, जिसे केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स (जो HSBC ग्रुप का हिस्सा है) ने प्रमोट किया है.
कंपनी व्यक्तिगत और समूह ग्राहकों दोनों के लिए लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों की पूरी रेंज पेश करती है. इसके मुख्य उत्पाद हैं:
सेविंग और एंडोमेंट प्लान
टर्म (सिर्फ सुरक्षा) प्लान
रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स
ग्रुप क्रेडिट लाइफ और प्रोटेक्शन प्लान
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
Canara HSBC Life Insurance : प्रोडक्ट और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल
कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल हैं : 20 इनडिविजुअल प्रोडक्ट, 7 ग्रुप प्रोडक्ट, 2 वैकल्पिक राइडर बेनिफिट्स, साथ ही PMJJBY योजना के तहत पॉलिसी.
कंपनी ने फिस्कल ईयर 2021 से 2025 तक बैंक-नेतृत्व वाले बीमाकर्ताओं में तीसरा सबसे अधिक व्यक्तिगत वेटेड प्रीमियम इनकम (WPI) रिकॉर्ड किया.
डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में शामिल हैं : बैंकाश्योरेंस (जिसमें Canara Bank, HSBC, 8 रीजनल रूरल बैंक, धनलक्ष्मी बैंक शामिल हैं), ब्रोकर और कॉर्पोरेट एजेंट्स, डायरेक्ट सेल्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)