/financial-express-hindi/media/post_banners/5ChxMrS3ugZGWqdfHgRs.jpg)
LIC Stock Price: आज LIC का शेयर 10% मजबूत होकर 1145 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए आल टाइम हाई है. (Reuters)
Modi Impact on LIC Share Price: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंश्योरेंस सेक्टर की पीएसयू कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तारीफ क्या की, आज इसका स्टॉक रॉकेट बन गया. शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ मच गई. आलम यह रहा कि आज LIC का शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 1145 रुपये के भाव (lic stock price) पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए आल टाइम हाई है. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार निकल गया और यह इस मामले में चौथी बड़ी कंपनी बन गई. बता दें कि एलआईसी आईपीओ के बाद लंबे समय तक बीमारू स्टॉक बना हुआ था. लेकिन हाल में आई तेजी के चलते यह अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये की तुलना में 1145 रुपये पर पहुंच गया.
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को राज्य सभा में पीएसयू कंपनियों समेत एलआईसी की ग्रोथ की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग (विपक्ष) एलआईसी पर कई तरह के नकारात्मक बयान देते थे. चाल यह थी कि अगर आप किसी को खत्म करना चाहते हैं, तो अफवाहें और झूठी कहानियां फैलाएं. लेकिन एलआईसी ने अच्छी ग्रोथ हासिल की है. बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टेड जिन कंपनियों में भारत सरकार प्रमोटर है, उनका शेयर 6 साल के उच्च स्तर पर बढ़कर 9.38 फीसदी पर पहुंच गया है. LIC समेत कई पीएसयू के प्रदर्शन में शानदार ग्रोथ की वजह से यह इजाफा देखा गया है.
ICICI Bank और Infosys जैसे स्टॉक पीछे
एलआई के शेयरों में आज करीब 10 फीसदी और 1 साल में 82 फीसदी की तेजी आई है. जिसके चलते एलआईसी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार चला गया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6.95 लाख करोड़ है. यानी एलआईसी अब मार्केट कैप के मामले में आरआईएल, टीसीएस और एचडीफसी बैंक के बाद चौथे नंबर पर आ गया है.
अब नहीं रहा बीमारू स्टॉक
भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर लिस्टिंग के बाद लंबे समय तक गिरा और एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को झटके देता रहा. इसे लोग बीमारू स्टॉक कहने लगे थे. जब स्टॉक की लिस्टिंग हो रही थी तो कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ आंका गया था. लेकिन शेयर में गिरावट के चलते यह 4 लाख करोड़ के नीचे आ गया. लेकिन जिन निवेशकों ने इस पर भरोसा जताया, एलआईसी ने उसे पूरा कर दिया. आईपीओ प्राइस 949 रुपये था और अब शेयर 1145 रुपये पर पहुंच गया. यानी इसमें इश्यू प्राइस की तुलना में 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है.