/financial-express-hindi/media/media_files/kzTf2xPbGSZFVb7rkg0p.jpg)
Multibagger Stock: ट्रेंट के स्टॉक ने 1 साल में 206 फीसदी रिटर्न दिया. इस दौरान शेयर की कीमत में 2542 रुपये की तेजी आई है. (Pixabay)
Trent Stock Price: मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियों का मल्टीबैगर स्टॉक न ट्रेंट (Trent Stock Price) आज भी जोरदार तेजी दिखा रहा है. आज शेयर 7 फीसदी बढ़कर 3849 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 3608 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अपने तिमाही नतीजों के बाद 2 दिनों में यह शेयर 26 फीसदी मजबूत हुआ है. ट्रेंट के तिमाही नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं और मुनाफा करीब 140 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक देखकर निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर मिक्स्ड दिख रहे हैं. हालांकि शेयर पर 4200 रुपये तक का टारगेट ब्रोकरेज की ओर से आया है.
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक
ट्रेंट का स्टॉक निवेशकों के लिए मलटीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुआ है. स्टॉक ने 1 साल में 206 फीसदी रिटर्न दिया. इस दौरान शेयर की कीमत में 2542 रुपये की तेजी आई है. वहीं बीते 5 साल की बात करें तो शेयर का रिटर्न करीब 983 फीसदी रहा है. राधाकिशन दमानी (RK Damani Portfolio) के पोर्टफोलियो में कंपनी के 5421131 शेयर हैं और उनकी इसमें 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
ब्रोकरेज हाउस और रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4200 रुपये
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Equal weight
टारगेट प्राइस: 3675 रुपये
जेफरीज
रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस: 3500 रुपये
ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक TRENT ने 3QFY24 में 10% LFL और स्टोर एडिशन के नेतृत्व में 53 फीसदी की मजबूत स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की. इसके साथ ही आरएम लागत में सुधार के कारण ग्रॉस मार्जिन में सुधार हुआ है. कंट्रोल्ड कास्ट ने तिमाही के लिए EBITDA और PAT में 86% और 2.1 गुना सालाना ग्रोथ दर्ज की, जो अनुमान से बेहतर है. मजबूत रेवेन्यू प्रोडक्टिविटी, एग्रेसिव स्टोर एडिशन, मॉडरेट आरएम से मार्जिन टेलविंड और ऑपरेटिंग लीवरेज के आधार पर, ब्रोकरेज ने FY24-26 में 30% और 31% रेवेन्यू और EBITDA CAGR का मॉडल तैयार किया है. ब्रोकरेज ने 4200 के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ अपनी BUY रेटिंग बनाए रखी है.
Nykaa: भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है शेयर, अभी खरीदें तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा
कैसे हैं कंपनी के तिमाही नतीजे
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के लिए दिसंबर तिमाही मजबूत रही है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 140 फीसदी बढ़कर 370.6 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 154.8 करोड़ का मुनाफा हुआ है. कंपनी के रेवेन्यू में 50% YoY उछाल आया है. यह 2303 करोड़ रुपये से बढ़कर 3467 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 322 करोड़ से बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 13.9 फीसदी से बढ़कर 18.2 फीसदी पर पहुंच गया. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 36 शहरों में 5 Westside और 50 Zudio स्टोर जोड़े हैं, इनमें 13 शहर नए हैं. 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 227 Westside, 460 Zudio और लाइफस्टाइज कांसेप्ट पर अन्य 28 स्टोर हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)