scorecardresearch

LIC: बीमारू नहीं अब मल्टीबैगर है ये स्टॉक, RIL-TCS के साथ टॉप 5 क्लब में हुआ शामिल

LIC Stock Price: आज के कारोबार में एलआईसी का स्टॉक इंट्राडे में 1175 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो आलटाइम हाई है. गुरूवार को नतीजों वाले दिन शेयर 1105 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में बीते 1 साल में 84% तेजी आई है.

LIC Stock Price: आज के कारोबार में एलआईसी का स्टॉक इंट्राडे में 1175 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो आलटाइम हाई है. गुरूवार को नतीजों वाले दिन शेयर 1105 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में बीते 1 साल में 84% तेजी आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Stock May Give High Return

LIC Market Cap: आज एलआईसी का शेयर जब 1175 रुपये के भाव पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 7.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.

LIC Share Price Today: इंश्‍योरेंस सेक्‍टर की पीएसयू कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) का स्‍टॉक अपनी लिस्टिंग के बाद से लंबे समय तक बीमारू बना हुआ था. यह आईपीओ आया तो बहुत जोर-शोर से था, लेकिन लिस्टिंग के बाद से शेयर में लगातार कमजोरी आई. एक समय यह निवेशकों की दौलत डुबोने वाला शेयर कहा जाने लगा. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. बीते 11 महीने से भी कम समय में एलआईसी का स्‍टॉक 121 फीसदी मजबूत हो चुका है. अभी यह अपने आईपीओ प्राइस से करीब 25 फीसदी मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है. आज यानी 9 फरवरी के कारोबार में यह अपने रिकॉर्ड हाई 1175 रुपये पर पहुंच गया है. गुरूवार को कंपनी ने अपने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए थे. 

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

LIC का शेयर रिकॉर्ड हाई पर

Advertisment

आज के कारोबार में एलआईसी का स्टॉक इंट्राडे में 1175 रुपये के भाव (lic stock price) पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. गुरूवार को नतीजों वाले दिन शेयर 1105 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में बीते 1 साल में 84 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 29 मार्च 2023 के बाद से शेयर 121 फीसदी मजबूत हुआ है. 29 मार्च 2023 को शेयर 531 रुपये यानी 1 साल के लो पर था. वहीं यह अपने आईपीओ प्राइस 949 रुपये की तुलना में करीब 24 से 25 फीसदी मजबूत हुआ है. बता दें कि स्टॉक लिस्ट होने के बाद से लंबे समय तक शेयर में गिरावट आती रही थी.

Trent: मार्केट गुरू के पसंदीदा स्‍टॉक में तूफानी तेजी, 1 साल में पैसे ट्रिपल, आगे 4200 रु तक जा सकता है भाव

मार्केट कैप: टॉप 4 कंपनियों में शामिल

आज एलआईसी का शेयर जब 1175 रुपये के भाव पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 7.2 लाख करोड़ रुपये (LIC Market Cap) पहुंच गया. इसी के साथ मार्केट कैप के मामले में एलआईसी ने इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक को पीछे कर दिया और मोस्ट वैल्युएबल फर्म के मामले में टॉप 4 में शामिल हो गई. अब एलआईसी से आगे सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी, एचडीएफसी बैंक ही रह गए हैं. 

मार्केट कैप में टॉप 10

RIL: 19,83,022.69 करोड़ रुपये 
TCS: 15,06,065.55 करोड़ रुपये
HDFC Bank: 10,67,175.91 करोड़ रुपये
LIC: 7,06,850.12 करोड़ रुपये
ICICI BANK: 7,04,377.88 करोड़ रुपये
Infosys: 6,92,150.26 करोड़ रुपये
Bharti Airtel: 643146.42 करोड़ रुपये
SBI: 624187.36 करोड़ रुपये
HUL: 568107.67 करोड़ रुपये
ITC: 517196.92 करोड़ रुपये
L&T: 458755.50 करोड़ रुपये

(नोट: मार्केट कैप 9 फरवरी 2024 सुबह 10:25 बजे तक)

मोदी इंपैक्‍ट भी दिखा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्‍य सभा में पीएसयू कंपनियों खासतौर से एलआईसी के ग्रोथ की तारीफ की थी. जिसके बादगुरूवार को शेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिली. वहीं अब इसके अच्‍छे नतीजों ने भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत किया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग (विपक्ष) एलआईसी पर कई तरह के नकारात्मक बयान देते थे. चाल यह थी कि अगर आप किसी को खत्‍म करना चाहते हैं, तो अफवाहें और झूठी कहानियां फैलाएं. लेकिन एलआईसी ने अच्‍छी ग्रोथ हासिल की है.

तिमाही नतीजे मजबूत

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9444 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6334 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एलआईसी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपये का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी.

Life Insurance Corporation LIC Market Cap lic stock price Infosys