scorecardresearch

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

Positive Factors for Stock Market : ब्रोकरेज का कहना है कि फंडामेंटली, भारत मजबूत मैक्रो कंडीशंस के साथ अपने खुद के मिनी-गोल्डीलॉक्स मोमेंट को देख रहा है. इसके अलावा मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग भी बाजार को सपोर्ट दे रही है.

Positive Factors for Stock Market : ब्रोकरेज का कहना है कि फंडामेंटली, भारत मजबूत मैक्रो कंडीशंस के साथ अपने खुद के मिनी-गोल्डीलॉक्स मोमेंट को देख रहा है. इसके अलावा मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग भी बाजार को सपोर्ट दे रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today

Stock Market Outlook : ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भारतीय बाजारों के लिए आउटलुक कई वजहों से बेहद मजबूत दिख रहा है. (Pixabay)

Best 21 Stocks to Buy : शेयर बाजार में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है और इस क्रम में आज 3 जुलाई 2024 को सेंसेक्स 80 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया. निफ्टी भी 24300 के पार निकल गया. सिर्फ जून महीने में निफ्टी मंथली बेसिस पर 6.6 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 की बात करें तो इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप में रैली जारी है. निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि इतनी रैली के बाद बाजार में आगे क्या होगा. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि भारतीय बाजारों के लिए आउटलुक कई वजहों से बेहद मजबूत दिख रहा है. कंपनियों की अन्रिंग मजबूत है, जीडीपी ग्रोथ बेहतर है, महंगाई का लेवल कम हो रहा है. आने वाले बजट से बाजार को बूस्ट मिल सकता है. ब्रोकरेज ने निवेश के लिए 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक की लिस्ट दी है.

Sensex@ 80000 : सेंसेक्स के 70 हजार से 80 हजार पहुंचने में चमके ये 10 लार्जकैप स्टॉक, कैसी रही इंडेक्स की पूरी जर्नी

बाजार के लिए मजबूत फैक्टर्स 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि फंडामेंटली, भारत मजबूत मैक्रो कंडीशंस के साथ अपने खुद के मिनी-गोल्डीलॉक्स मोमेंट को देख रहा है. वित्त वर्ष 2024 में 8.2% की जीडीपी ग्रोथ रही तो वित्त वर्ष 2023 में 7% की ग्रोथ रही. इनफ्लेशन 5% पर आ गया है, चालू खाता और राजकोषीय घाटा दोनों टॉलरेंस बैंड के भीतर है और करंसी में स्टेबिलिटी है. इसके अलावा मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग भी बाजार को सपोर्ट दे रही है. निफ्टी ने FY24 को 25% अर्निंग गोथ के साथ समाप्त किया और FY25/26 की अर्निंग ग्रोथ 14-15% CAGR रहने की संभावना है. मैन्युफैक्चरिंग, कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और वैल्युएशन पर फोकस बढ़ रहा है. जिन सेक्टर का वैल्युएशन ज्यादा हो गया है और जिनमें हाल में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है, उनमें रिस्क रिवार्ड के नजरिए से फिर से आकर्षक बनने से पहले नरमी देखने को मिल सकती है. इनमें इंडस्ट्रियल, रेलवे, डिफेंस और पीएसयू सेक्टर शामिल हैं.

Bansal Wire IPO : 745 करोड़ के आईपीओ में करें निवेश? पहले कंपनी की ताकत और कमजोरी करें चेक

बजट 2024-25 प्रीव्यू 

ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में स्पेंडिंग में बढ़ोतरी की संभावना है. बजट 2025 के परिप्रेक्ष्य से, हमारा मानना ​​है कि नई सरकार बड़े पैमाने पर अपने टैक्स और नॉन-डेट कैपिटल रीसीप्ट (डिसइन्वेस्टमेंट सहित) अनुमानों को बरकरार रखेगी, जैसा कि फरवरी 2024 में इंटरिम बजट के दौरान प्रस्तुत किया गया था. अगर ऐसा है, तो RBI द्वारा 2.11 लाख करोड़ रुपये का ट्रांसफर वित्त वर्ष 2025 में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्राप्तियों का संकेत देता है. हमारा मानना ​​है कि इन अतिरिक्त प्राप्तियों का एक बड़ा हिस्सा अलग अलग मदों के तहत खर्च किया जाएगा, जबकि एक छोटा हिस्सा फिस्कल डेफिसिट को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

टॉप लार्जकैप स्टॉक्स आइडिया

ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)
ITC (आईटीसी)
HCL Tech (एचसीएल टेक)
Coal India (कोल इंडिया)
SBI (एसबीआई)
L&T (एलएंडटी)
M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा)
Zomato (जोमैटो)
Ultratech (अल्ट्राटेक सीमेंट)
Cholamandalam Investment and Fin (चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट)
Hindalco (हिंडाल्को)

ये स्टॉक 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी नहीं दे पाए मात, 1 से 4.50% ही मिला रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

टॉप मिडकैप स्टॉक्स आइडिया

Indian Hotels (इंडियन होटल्स)
Ashok Leyland (अशोक लेलैंड)
Godrej Properties (गोदरेज प्रॉपर्टीज)
Global Health (ग्लोबल हेल्थ)
KEI Industries (केईआई इंडस्ट्रीज)
PNB Housing (पीएनबी हाउसिंग)
Cello World (सेलो वर्ल्‍ड)
Senco Gold (सेन्को गोल्ड)
Kirloskar Oil (किर्लोस्कर आयल)

इस साल कितना बढ़ा बाजार

साल 2024 की बात करें तो अब तक सेंसेक्स में 7650 अंकों से ज्यादा या करीब 11 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं निफ्टी में 2525 अंकों से ज्यादा या करीब 11.50 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में 26 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेकक्स में 22 फीसदी की तेजी रही है. बैंक निफ्टी 10 फीसदी तो निफ्टी आईटी करीब 5 फीसदी बढ़ा है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 में 17.29 फीसदी के करीब तेजी आई है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Midcap Stocks Stock Market Largecap Stocks Sensex