scorecardresearch

BJP Manifesto 2024: नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ तो ये सेक्टर और स्टॉक बन सकते हैं विनर, पोर्टफोलियो के लिए रखें नजर

Narendra Modi 3.0! नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ तो कैपेक्‍स, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इंफ्रा को लेकर मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि जो पॉलिसी चल रही हैं या बन रही हैं, उनके और बेहतर तरीके से लागू किए जाने का अनुमान है.

Narendra Modi 3.0! नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ तो कैपेक्‍स, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इंफ्रा को लेकर मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि जो पॉलिसी चल रही हैं या बन रही हैं, उनके और बेहतर तरीके से लागू किए जाने का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
if modi return for 3rd term these stocks may outperform

Indian Economy : ब्रोकरेज हाउस लॉन्‍ग टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था और इक्विटी पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. (Reuters)

BJP Manifesto 2024 : पीएम मोदी द्वारा अगले 5 साल के लिए जारी बीजेपी के मैनिफेस्‍टो में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को और मजबूत बनाने के लिए नए उपायों के साथ-साथ पिछली तमाम पॉलिसी के जारी रहने और उन्‍हें और बेहतर बनाने की बात कही गई है. इसमें  कहा गया कि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (फिजिकल, डिजिटल, सोशल), मैन्‍युफैक्‍चरिंग, निर्यात, एमएसएमई, रोजगार, रूरल इनकम और युवा व महिला सशक्तिकरण का और विस्तार करने पर फोकस रहेगा. वहीं इंफ्रास्‍टक्‍चर के तहत हाउसिंग, डिफेंस, रेलवे, एविएशन, एनर्जी, रोड, ईवी पर फोकस रहेगा. फिलहाल इस मैनिफेस्‍टो के बाद ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जो पॉलिसी चल रही हैं, उनके जारी रहने का अनुमान है. इससे अलग अलग कई सेक्‍टर के कुछ मजबूत शेयर विनर साबित हो सकते हैं.  

फटाफट कमाई वाले 4 शेयर, 1 महीने में हर एक लाख पर 18 हजार तक हो सकता है फायदा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ (Narendra Modi 3rd Term) तो कैपेक्‍स, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इंफ्रा को लेकर जो मोमेंटम है, वह जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि जो पॉलिसी चल रही हैं या बनाई जा रही हैं, उनके और बेहतर तरीके से लागू किए जाने का अनुमान है. इनमें हाउसिंग, आयुष्‍मान भारत, फिजिकल व डिजिटज इंफ्रा का दायरा बढ़ सकता है. वहीं बिग बैंग पॉलिटिकल एजेंडा मसलन यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएए और वन नेशन वन इलेक्‍शन पर भी फोकस बढ़ेगा. यह मैनिफेस्‍टो कई सरकारी कार्यक्रमों और पहल के माध्यम से डेवलपमेंट पर फोकस है, जिसका सामाजिक-आर्थिक प्रभाव होगा. 

Mutual Fund Strategy: ये 10 स्टॉक बने म्यूचुअल फंड्स की पसंद, फ्रेश इक्विटी स्ट्रैटेजी में बेचे ये शेयर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इंफ्रा डेवलपमेंट (सड़कें, रेलवे, हवाई अड्डे, महानगर, अंतर्देशीय जलमार्ग, शिपिंग), मैन्‍युफैक्‍चरिंग (भारत को ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में विकसित करना) और कैपेक्‍स प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी. सामाजिक मोर्चे पर, बीजेपी की योजना पीएमजीकेएवाई के तहत अगले 5 साल तक मुफ्त राशन प्रदान करना जारी रखने, मुद्रा लोन की सीमा को दोगुना कर 2 मिलियन रुपये करने और वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत के दायरे का विस्तार करने की है. प्रमुख आर्थिक प्रस्तावों में भारत को एक प्रमुख मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब (इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, विमानन, रेलवे, रिन्‍यूएबल एनर्जी) के रूप में बनाने, डिजिटल और फिजिकल इंफ्रा को मजबूत करने और एमएसएमई को सशक्त बनाने पर फोकस करना शामिल है. 

मोतीलाल ओसवाल के टॉप मिडकैप: Indian Hotels, Godrej Properties, Global Health, PNB Housing, KOEL, Cello World, Sobha, Lemon Tree Hotel, KEI Industries & JK Cement

मोतीलाल ओसवाल के टॉप लार्जकैप: ICICI Bank, SBI, L&T, TITAN, ITC, HCL Tech, Coal India, M&M, Zomato, and Hindalco

TCS : तिमाही नतीजों के बाद टीसीएस के शेयर में क्या करें, Buy या Sell या Hold?

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल का कहना है कि बीजेपी का मैनिफेस्‍टो में पॉलिसी जारी रहने का संकेत है. हम उम्मीद करते हैं कि अगर मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल आया तो सरकार एग्‍जीक्‍यूशन और पॉलिसी डेवलपमेंट के मामले में अधिक एग्रेसिव होगी. इसके अलावा अगले कार्यकाल में उन योजनाओं को लागू करने की संभावना है, जिसकी मसौदा मौजूदा कार्यकाल में तैयार हुआ था. हम अगले 5 साल में अलग अलग सेक्‍टर और सेगमेंट पर फोकस करने की उम्मीद करते हैं. ब्रोकरेज लॉन्‍ग टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और इक्विटी पर पॉजिटिव है और इसमें ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. 

मोदी सरकार का 2nd टर्म: स्टॉक मार्केट से म्यूचुअल फंड तक, 5 साल में इक्विटी निवेशकों को क्या मिला

मेजर बेनेफिशरीज (सेक्‍टर/स्‍टॉक)

• अफोर्डेबल हाउसिंग: HUDCO, UltraTech, Ambuja Cement
• टूरिज्‍म: Indian Hotels
• रेलवे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर: APL Apollo, JTL, Surya, Hi-Tech
• ईवी: Tata Motors, TVS Motor, Shriram finance, Sundaram finance, Chola
• ऑटो पार्ट सप्‍लायर्स: Motherson और Sona BLW
• MSME को वर्किंग कैपिटल: Shriram Finance, Bajaj Finance
• नेचुरल गैस: GAIL, PLNG, IGL, MAHGL, GUJGA
• क्रॉप MSP में बढ़ोतरी: Escorts Kubota, M&M, MMFS, Chola, Shriram Finance, Sundaram Finance
• हर घर जल: Jindal Saw, Welspun Corp, Electrosteel Castings (NR), APL Apollo
• फार्मा: Divis, Syngene, Suven, Ami Organic
• FMCG: Dabur, Emami, Bajaj Consumer
• पीएम-ईबस: Ashok Leyland, Tata Motors, JBM Auto, Olectra Greentech (NR).

(सोर्स- फिलिप कैपिटल)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Indian Economy Narendra Modi 3rd Term BJP Manifesto 2024