/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. (Image: FE File)
Four of 10 most valued firms lose Rs 1.25 lakh crore in Market valuation: पिछले हफ्ते देश की टॉप 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,25,397.45 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा झटका लगा. इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को भी इस दौरान अपनी वैल्यूएशन में गिरावट का सामना करना पड़ा. वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 428.87 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट आई, और निफ्टी 111 अंक या 0.47 फीसदी टूटा.
किसने कराया नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,969.35 करोड़ रुपये घटकर 16,85,998.34 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 21,251.99 करोड़ रुपये घटकर 5,19,472.06 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 17,626.13 करोड़ रुपये घटकर 6,64,304.09 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 11,549.98 करोड़ रुपये घटकर 8,53,945.19 करोड़ रुपये रह गया.
किसने कराया फायदा
दूसरी ओर, इंफोसिस का मार्केट कैप 24,934.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,78,612.76 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक ने 9,828.08 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैप बढ़कर 12,61,627.89 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 9,398.89 करोड़ रुपये बढ़कर 9,36,413.86 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 9,262.3 करोड़ रुपये बढ़कर 15,01,976.67 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का मार्केट कैप भी बढ़ा.
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.