/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
Market Valuation: इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, भारती एयरटेल और इन्फोसिस को फायदा हुआ.
Market Cap update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,73,097.59 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को हुआ. इस दौरान एचडीएफसी बैंक, एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, भारती एयरटेल और इन्फोसिस का मार्केट कैप बढ़ गया. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,213.68 अंक या 1.64 फीसदी के नुकसान में रहा.
किसने कराया नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 60,678.26 करोड़ रुपये घटकर 10,93,026.58 करोड़ रुपये पर आ गया. एलआईसी के बाजार हैसियत में 43,168.1 करोड़ की गिरावट आई और यह 5,76,049.17 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 36,094.96 करोड़ रुपये घटकर 19,04,643.44 करोड़ रुपये पर आ गई. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार हैसियत 17,567.94 करोड़ रुपये घटकर 7,84,833.83 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार हैसियत 11,780.49 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345.62 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी के बाजार हैसियत में 3,807.84 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,40,838.13 करोड़ रुपये रह गया.
किसने कराया फायदा
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत 33,270.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,53,822.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सप्ताह के दौरान 20,442.2 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी बाजार हैसियत बढ़कर 14,09,552.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार हैसियत 14,653.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,38,424.68 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का बाजार हैसियत 3,611.26 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,91,560.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Also read : Mother’s Day 2024: महिलाओं के लिए हेल्थ इंश्योरेंस है जरूरी, मदर्स डे पर समझिए महत्व
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us