/financial-express-hindi/media/media_files/6hJK66h8JvKy4QUKuuyM.jpg)
कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 प्रतिशत के नुकसान में रहा.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सात का सामूहिक रूप से बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप पिछले हफ्ते 1.16 लाख करोड़ रुपये घट गया. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 फीसदी के नुकसान में रहा.
टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत बढ़ गई.
किसने कराया नुकसान
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 32,661.45 करोड़ रुपये घटकर 10,90,001.31 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी की बाजार हैसियत 20,682.74 करोड़ रुपये घटकर 5,71,337.04 करोड़ रुपये पर आ गई. टीसीएस की बाजार हैसियत 19,173.43 करोड़ रुपये घटकर 13,93,439.94 करोड़ रुपये और एसबीआई का मार्केट कैप 16,599.77 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,46,989.47 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 15,908.1 करोड़ रुपये घटकर 5,68,262.28 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 9,210.4 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,70,974.17 करोड़ रुपये रह गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत में 1,928.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 18,33,737.60 करोड़ रुपये पर आ गई.
किसने कराया फायदा
इसके उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 20,727.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,52,407.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस ने 9,151.75 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैप 6,93,457.65 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 1,137.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,08,511.16 करोड़ रुपये हो गया.
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एसबीआई का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us