scorecardresearch

आम बजट, अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर फैसलों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

जानकारों का मानना है की इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा अंतरिम बजट, अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर फैसलों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.

जानकारों का मानना है की इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा अंतरिम बजट, अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर फैसलों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market

विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए विदेशी निवेशकों की गतिविधियों तथा वैश्विक रुख पर नजर रखेंगे.

Market Outlook this week: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते अंतरिम बजट, अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका मानना है कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और ग्लोबल ट्रेंड पर नजर रखेंगे. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) का आंकड़ा गुरूवार को आएगा. पहली फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक 30 और 31 जनवरी को होगी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले से पहले बाजार एक दायरे में रहेगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दर को यथावत रखेगा और आगे नीतिगत दर में कटौती की समयसीमा के बारे में संकेत देगा.इसके अलावा बीओई (बैंक ऑफ इंग्लैंड) की मौद्रिक नीति भी आने वाली है. साथ ही कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़े आने हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. ऐसे में बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.’’ हफ्ते के दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, टाइटन और इंटरग्लोब एविएशन अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.

Also Read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक समेत इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ घटा, ICICI बैंक और भारती एयरटेल ने कराया फायदा

एंजल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले ने कहा कि यह सप्ताह महत्वपूर्ण है. इस दौरान बजट का महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. यह आमतौर पर आगे बाजार की दिशा तय करता है. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आगे चलकर प्रमुख देशों के नीतिगत दर पर निर्णय जैसे वैश्विक कारक बाजार को प्रभावित करेंगे. मौजूदा तिमाही नतीजों के सीजन की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.’’ 

एक्सिस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आम चुनाव से पहले अंतरिम बजट है. ऐसे में इसमें बड़ी घोषणाओं की उम्मीद नहीं है. ‘‘हमारा मानना है कि बजट में वृद्धि की रूपरेखा को कायम रखने पर जोर होगा. साथ ही इसमें कुछ लोकलुभावन घोषणा भी हो सकती है.’’

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘बजट, तिमाही नतीजे और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय से बाजार को दिशा मिलेगी.’’ उन्होंने कहा कि घरेलू कारकों के अलावा बाजार वैश्विक घटनाक्रमों से प्रभावित होगा. इनमें भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के अलावा अमेरिका में बॉन्ड यील्ड, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल के दाम शामिल हैं.

Also Read : FPI: जनवरी में अबतक विदेशी निवेशकों ने 24,700 करोड़ के शेयर बेचे, डेट मार्केट में डाले 17,120 करोड़

कैसा रहा बीते हफ्ते मार्केट का रूख

बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 269.8 अंक या 1.24 फीसदी की गिरावट आई.

Market Outlook