/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,144.8 अंक 1.57 फीसदी नीचे आया. एनएसई और बीएसई पर 20 जनवरी यानी शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्रों का आयोजन किया.
Mcap of five of top-10 most valued firms erode by Rs 1.67 lakh crore; HDFC Bank biggest laggard: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच की बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,67,936.21 करोड़ की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,144.8 अंक 1.57 फीसदी नीचे आया. एनएसई और बीएसई पर 20 जनवरी यानी शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्रों का आयोजन किया. पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईटीसी की बाजार हैसियत बढ़ गई.
हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 1,22,163.07 करोड़ रुपये घटकर 11,22,662.76 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक के शेयर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. बैंक का शेयर इस दौरान 12 फीसदी टूटा. बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं, जिससे इसका शेयर नीचे आ गया. हालांकि, शनिवार को आयोजित सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.54 फीसदी चढ़ गया. समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार हैसियत 18,199.35 करोड़ रुपये गिरकर 18,35,665.82 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत 17,845.15 करोड़ रुपये घटकर 5,80,184.57 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 7,720.6 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 14,12,613.37 करोड़ रुपये पर आ गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 2,008.04 करोड़ रुपये घटकर 5,63,589.24 करोड़ रुपये रह गई.
इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार हैसियत 67,456.1 करोड़ रुपये चढ़कर 5,92,019.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी बुधवार को बाजार हैसियत के हिसाब से एसबीआई को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बन गई. भारती एयरटेल ने हफ्ते के दौरान 26,380.94 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार हैसियत 6,31,679.96 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,170.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,84,305.90 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 3,163.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,07,373.79 करोड़ रुपये रही. आईटीसी का बाजार हैसियत 2,058.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,84,170.38 करोड़ रुपये हो गया.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई का स्थान रहा.