scorecardresearch

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक समेत इन 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ बढ़ा, आईटीसी ने कराया नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों - रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ बढ़ा.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों - रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ बढ़ा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

आईटीसी की बाजार हैसियत 436.97 करोड़ रुपये घटकर 5,44,458.70 करोड़ रुपये रह गई. (Image: FE)

Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,85,320.49 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ. इसके अलावा टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के भी मार्केट कैप में इजाफा हुआ. इसके उलट आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,404.45 अंक या 1.89 फीसदी चढ़ गया. सेंसेक्स शुक्रवार को 75,636.50 अंक के दिन में अपने कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.

किसने कराया फायदा

पिछले हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 61,398.65 करोड़ रुपये बढ़कर 20,02,509.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक ने हफ्ते के दौरान 38,966.07 करोड़ रुपये जोड़े और इसके मार्केट कैप में 11,53,129.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की बाजार हैसियत 35,135.36 करोड़ रुपये बढ़कर 6,51,348.26 करोड़ रुपये हो गई. 

Advertisment

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 22,921.42 करोड़ रुपये बढ़कर 7,87,838.71 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 9,985.76 करोड़ रुपये उछलकर 5,56,829.63 करोड़ रुपये हो गई. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 8,821.99 करोड़ रुपये बढ़कर 6,08,198.38 करोड़ रुपये रही. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप 6,916.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,39,493.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक ने हफ्ते के दौरान 903.31 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 7,95,307.82 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 271.36 करोड़ रुपये बढ़कर 13,93,235.05 करोड़ रुपये हो गया.

इस रुख के उलट आईटीसी की बाजार हैसियत 436.97 करोड़ रुपये घटकर 5,44,458.70 करोड़ रुपये रह गई. 

Also read : Weather update: भीषण गर्मी के बीच आज बंगाल तट से टकराएगा चक्रवात रेमल, देश के इन हिस्सो में होगी भारी बारिश

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

Market cap