scorecardresearch

Weather update: भीषण गर्मी के बीच आज बंगाल तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान रेमल, देश के इन हिस्सो में होगी भारी बारिश

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा, असम और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में आज भी लू की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा, असम और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में आज भी लू की स्थिति बनी रहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
weather update

राजस्थान के फलोदी में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जो 1 जून, 2019 के बाद से भारत में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. (Image: FE)

देश में अलग-अलग मौसमी स्थितियां दिख रही है. उत्तर पश्चिमी भारत में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया. आज आधी रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तूफान के समुद्र तट से टकराने की आशंका है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं भारत के दूसरे हिस्से झुलसाने वाली भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के फलोदी में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जो 1 जून, 2019 के बाद से भारत में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. 

इन राज्यों में लू बरपाएगी कहर

उत्तर-पश्चिम भारत में आज भी लू कहर बरपाएगी.दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में लू की स्थिति बनी रह सकती है. आईएमडी ने शनिवार, 25 मई को कहा कि भारत के कई क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी हुई है. आज, राजस्थान के कई हिस्सों और असम के अलग-अलग हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों और हरियाणा, असम और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहने की अत्यधिक संभावना है, जबकि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले 4 से 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है.

Advertisment

मौसम विभाग ने कहा कि 25 से 29 मई तक जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 29 मई को, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 मई तक, छत्तीसगढ़ में 27 से 29 मई तक, गुजरात में आज और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 और 29 मई को ये स्थितियां होने की संभावना है. 26 से 29 मई तक राजस्थान के कई हिस्सों में, 26 से 29 मई तक पंजाब के कुछ हिस्सों में, 26 से 29 मई तक हरियाणा-चंडीगढ़ में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 मई तक लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 26 मई को, पूर्वी मध्य प्रदेश में 27 और 28 मई को और दिल्ली में 26 से 29 मई तक लू चलने का अनुमान है.

Also read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक समेत इन 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ बढ़ा, आईटीसी ने कराया नुकसान

अगले कुछ घंटो में बंगाल तट से टकराएगा चक्रवात रेमल

पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में आज और कल रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया. आज आधी रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तूफान के समुद्र तट से टकराने की आशंका है, जिससे आज और कल पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है. बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों के करीब पहुंचे तूफान के आज सुबह और तेज होने की आशंका है और यह रविवार आधी रात के आसपास 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और आसपास के बांग्लादेश तटों को पार कर जाएगा.

आईएमडी ने 26 मई और 27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों के लिए 26-27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है. चक्रवाती तूफान रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से एयर इंडिया की 300 से अधिक उड़ाने रद्द की गई है. रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए एयरपोर्ट से कुल 394 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों उड़ाने रद्द हैं. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. 

Also read : ग्लोबल ट्रेंड, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

पूर्वात्तर के इन राज्यों में हो सकती है बारिश

चक्रवाती तूफान रेमल का असर मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में देखने को मिलने वाला है. मौमस विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, असम, नागालैंड और मणिपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश का संभावना है. त्रिपुरा स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भी 26 मई को तूफान और बारिश की आशंका जताई है. झारखंड और बिहार में भी चक्रवाती तूफान रेमल का असर देखने को मिल सकता है.

केरल में भारी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद जताई थी. इससे संकेत मिला कि केरल में 26 से 29 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है.

weather update