scorecardresearch

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 71,414 करोड़ घटा, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक ने कराया फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में एलआईसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 71,414 करोड़ की गिरावट आई.

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में एलआईसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 71,414 करोड़ की गिरावट आई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

इस दौरान एसबीआई, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 62,038 करोड़ की बढ़ोतरी हुई.

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार हैसियत (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 71,414.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही. टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में एलआईसी के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार हैसियत में गिरावट आई.

वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार हैसियत बढ़ गया. इन कंपनियों के बाजार हैसियत में सामूहिक रूप से 62,038.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 831.15 अंक या 1.16 फीसदी चढ़ गया.

Advertisment

Also Read : इसरो के नॉटी बॉय राकेट ने किया कमाल, मौसम संबंधी सैटेलाइट INSAT-3DS को कक्षा में पहुंचाया

किसने कराया नुकसान

समीक्षाधीन हफ्ते में एलआईसी का बाजार हैसियत 26,217.12 करोड़ रुपये गिरकर 6,57,420.26 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का बाजार हैसियत 18,762.61 करोड़ रुपये घटकर 14,93,980.70 करोड़ रुपये पर आ गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 13,539.84 करोड़ रुपये घटकर 5,05,092.18 करोड़ रुपये रह गई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत 11,548.24 करोड़ रुपये घटकर 5,58,039.67 करोड़ रुपये पर आ गया.

भारती एयरटेल के बाजार हैसियत में 703.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,30,340.9 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 642.62 करोड़ रुपये घटकर 19,76,493.92 करोड़ रुपये रह गई. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये का बाजार हैसियत हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. मंगलवार को भी रिलायंस का बाजार हैसियत थोड़े समय के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा था. हालांकि, दिन के अंत में यह 19.93 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ.

Also Read : मशहूर गीतकार गुलजार और संस्कृत विद्वान रामभद्राचार्य को मिलेगा 2023 का ज्ञानपीठ पुरस्कार, समिति ने किया एलान

किसने कराया फायदा

इस रुख के उलट हफ्ते के दौरान एसबीआई का बाजार हैसियत 27,220.07 करोड़ रुपये बढ़कर 6,73,585.09 करोड़ रुपये हो गया. इन्फोसिस ने हफ्ते के दौरान 13,592.73 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार हैसियत 7,06,573.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 12,684.58 करोड़ रुपये बढ़कर 10,78,493.29 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 8,541.48 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,17,796.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

Market Capitalisation