/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
Market Valuation: इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एसबीआई और एलआईसी के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. (Image: FE File)
Market Capitalization: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों को हुआ. जिनमें इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का नाम शामिल है. इन दोनों के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक या 0.97 फीसदी टूटा.
किसने कराया नुकसान
पिछले हफ्ते इन्फोसिस का मार्केट कैप 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रहा गया. सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस को ही हुआ. तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद मुनाफावसूली के बीच शुक्रवार को इन्फोसिस के शेयर में करीब फीसदी की गिरावट आई. टीसीएस का मार्केट कैप 50,598.95 करोड़ रुपये घटकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 20,605.92 करोड़ रुपये घटकर 5,53,152.52 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,005.84 करोड़ रुपये घटकर 8,65,495.17 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 15,640.8 करोड़ रुपये घटकर 12,51,799.81 करोड़ रुपये रह गई. आईटीसी के मार्केट कैप में 5,880.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,50,702.93 करोड़ रुपये रह गया.
Also read : Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला कौन? मुंबई पुलिस ने दी जानकारी
किसने कराया फायदा
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 79,773.34 करोड़ रुपये बढ़कर 17,60,967.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 18,697.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,930.22 करोड़ रुपये हो गई. एलआईसी ने हफ्ते के दौरान 9,993.5 करोड़ रुपये जोड़े और इसका मार्केट कैप 5,40,724.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़कर 9,27,014.97 करोड़ रुपये हो गया.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.