scorecardresearch

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला कौन? मुंबई पुलिस ने दी जानकारी

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 वर्ष है.

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 वर्ष है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Saif Attacker

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 वर्ष है. Photograph: (ANI)

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी पुलिस कमिश्नर दीक्षित गेडम (DCP Zone 9 Dixit Gedam) ने आरोपी का नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद बताया है, उसकी उम्र 30 वर्ष है. पुलिस को आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है.

सैफ अली खान पर किसने किया हमला 

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 16 जनवरी 2025 देर रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ था. बांद्रा पुलिस में इसकी शिकायत मिली. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 वर्ष है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि अभी तक की तहकीकात में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. इस दौरान यह घटना हुई. आरोपी मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की रिक्वेस्ट की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. मीडिया के सवाल के जवाब में मुंबई पुलिस ने कहा कि हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है.

Also read : Maruti e VITARA और Hyundai Creta EV, बेहतर इलेक्ट्रिक कार कौन? बैंटरी, रेंज, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया, जिसमें वह सैफ अली खान के घर से बाहर जाते हुए दिखाई दिया. मुंबई और आसपास के इलाकों में उसके पोस्टर भी लगाए गए थे.

क्या हुआ?

यह हमला चोरी के इरादे से किया गया था. 54 साल के सैफ अली खान पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने घर में थे. उन्हें कई चाकू के घाव लगे, जिसमें गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास चोटें शामिल थीं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई. अब वह खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं. आरोपी ने सैफ के छोटे बेटे जेह के बेडरूम में घुसकर हमला किया था. जब घर के कर्मचारियों ने उसे देखा, तो शोर मच गया, जिससे सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को भी जानकारी मिली. सैफ ने आरोपी का सामना किया, जिससे झगड़ा हुआ और वह घायल हो गए.

Also read : NIXI Internship Scheme: इन युवाओं के लिए इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये, फुल डिटेल

Bollywood