/financial-express-hindi/media/media_files/6hJK66h8JvKy4QUKuuyM.jpg)
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1,01,769.1 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इन कंपनियों को पिछले हफ्ते नुकसान उठाना पड़ा.
Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से तीन कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,06,125.98 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे अधिक फायदा हुआ. साथ ही इन्फोसिस के बाजार हैसियत में उछाल आया. इस रूख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी को पिछले हफ्ते नुकसान उठाना पड़ा. इस दौरान सामूहिक रूप से इन कंपनियों की बाजार हैसियत 1,01,769.1 करोड़ रुपये घट गई. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 फीसदी चढ़ गया.
Also read : 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट
किसने कराया फायदा
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 52,091.56 करोड़ रुपये बढ़कर 12,67,056.69 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने 36,118.99 करोड़ रुपये जोड़े जिससे इसका मार्केट कैप 8,13,914.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,915.43 करोड़ रुपये बढ़कर 6,35,945.80 करोड़ रुपये हो गई.
किसने कराया नुकसान
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार हैसियत 32,271.31 करोड़ रुपये घटकर 19,66,686.57 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी के बाजार हैसियत में 27,260.74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और यह 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया. आईटीसी का बाजार हैसियत 14,357.43 करोड़ रुपये घटकर 5,23,858.91 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,904.95 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,73,617.46 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 8,321.6 करोड़ रुपये घटकर 13,78,111.45 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल के बाजार हैसियत में 7,261.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,04,262.65 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार हैसियत 3,391.35 करोड़ रुपये घटकर 7,46,454.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us