/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट आई थी.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 1,40,478.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट आई थी. राम नवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद थे.
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप में इजाफा हुआ. दूसरी ओर टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई.
किसने कराया नुकसान
टीसीएस का मार्केट कैप 62,538.64 करोड़ रुपये घटकर 13,84,804.91 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस को इस दौरान अपने मार्केट कैप में 30,488.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा. कंपनी का मार्केट कैप 5,85,936.45 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 26,423.74 करोड़ रुपये घटकर 7,49,023.89 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 14,234.76 करोड़ रुपये घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 6,616.9 करोड़ रुपये घटकर 5,30,350.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 176.22 करोड़ रुपये घटकर 5,24,487.51 करोड़ रुपये रह गई.
इन कंपनियों ने कराया फायदा
इसके उलट भारती एयरटेल की बाजार हैरियत 37,797.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,30,658.36 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,420.17 करोड़ रुपये बढ़कर 11,63,314.93 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 4,397.82 करोड़ रुपये बढ़कर 19,90,195.52 करोड़ रुपये और एलआईसी की बाजार हैसियत 1,201.75 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,453.90 करोड़ रुपये हो गई.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.