scorecardresearch

Market Outlook: मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड जैसे कारक इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook: कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान सितंबर तिमाही के नतीजों, मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी.

Market Outlook: कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान सितंबर तिमाही के नतीजों, मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

इस हफ्ते शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद भी रहने वाली है. (Image: FE File)

Market Outlook this week: कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान व्यापक आर्थिक आंकड़े (macroeconomic data), सितंबर तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, ग्लोबल ट्रेंड जैसे कई अहम कारक शेयर बाजार की चाल तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इस हफ्ते शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद भी रहने वाली है. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 फीसदी और निफ्टी में 156.15 अंक या 0.64 फीसदी की गिरावट आई.

इस हफ्ते आने वाले हैं ये आंकड़े

महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं और दूसरी तिमाही की कमाई के बाद, बाजार का ध्यान अब प्रमुख मैक्रोइकोनॉमिक डेटा (व्यापक आर्थिक आंकड़ों) और अंतिम परिणामों पर केंद्रित होगा. इस हफ्ते बैंक ऑफ इंडिया, बीईएमएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स और ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के तिमाही नतीजों की घोषणा की जाएगी.

Advertisment

Also read : Personal Loan: पैसों का नहीं हो रहा इंतजाम, इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता पर्सनल लोन

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीना ने कहा कि भारत में 12 नवंबर को सीपीआई और आईआईपी आंकड़े जारी होंगे, जबकि WPI डेटा 14 नवंबर को आ सकते हैं. वैश्विक स्तर पर, 13 नवंबर को अमेरिका में मुद्रास्फीति की रिपोर्ट आएगी, जो फेडरल रिजर्व के आगामी नीति रुख को प्रभावित कर सकती है.. उन्होंने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर सूचकांक का प्रदर्शन भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए महत्वपूर्ण होगा. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में उतार-चढ़ाव और रुपया-डॉलर विनिमय दर से भी बाजार प्रभावित होगा.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ''बाजार का रुख भारत के सीपीआई, औद्योगिक उत्पादन, विनिर्माण उत्पादन और डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों के साथ ही अमेरिका के सीपीआई, कोर सीपीआई, प्रारंभिक बेरोजगारी दावे, ब्रिटेन के जीडीपी आंकड़ों और चीन के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से प्रभावित होगा.''

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ''भारतीय बाजार में कमजोरी की मुख्य वजह एफआईआई की लगातार बिकवाली है, जो इस महीने भी जारी है.''

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि मिले-जुले वैश्विक कारकों और कमजोर तिमाही नतीजों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है.

Market Outlook