scorecardresearch

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशक और ट्रंप की नीतियों से पैदा हुए हालात इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook : तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन समाप्त होने के साथ अब बाजार की निगाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों की वजह से पैदा हुए हालात और वैश्विक घटनाक्रमों पर रहेगी.

Market Outlook : तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन समाप्त होने के साथ अब बाजार की निगाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों की वजह से पैदा हुए हालात और वैश्विक घटनाक्रमों पर रहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market

सोमवार 17 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा भी जारी किया जाएगा.

Market Outlook this week: कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन समाप्त होने के बाद इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों (FPI) की गतिविधियों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों की लगातार निकासी, कंपनियो के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध की आशंका से पिछले सप्ताह शेयर बाजारों की धारणा प्रभावित हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए.

एक्सपर्ट की राय

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन समाप्त होने के साथ अब बाजार की निगाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों की वजह से पैदा हुए हालात और वैश्विक घटनाक्रमों पर रहेगी. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे.
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर रिसर्च वाइसप्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि तिमाही नतीजों का सीजन समाप्त होने के साथ अब बाजार की निगाह आगे के संकेतों के लिए एफपीआई के प्रवाह और मुद्रा के उतार-चढ़ाव पर रहेगी. इसके साथ ही अमेरिकी शुल्क और वैश्विक व्यापार पर इसका प्रभाव भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. 
  • एंजल वन लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन (टेक और डेरिवेटिव्स) ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर घटनाक्रमों के अभाव में वैश्विक रुझान बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
  • मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा कि बाजार में कई कारणों से गिरावट आई है. इसमें प्रमुख कारक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा व्यापारिक भागीदार देशों पर अधिक टैरिफ लगाने की घोषणा है. इसके अलावा कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों और भारतीय शेयरों से विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही निकासी से भी बाजार की चाल प्रभावित हुई है.
Advertisment

Also read : Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस समेत इन 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ घटा, एयरटेल और ICICIBANK ने कराया फायदा

पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,644.6 अंक या 3.36 फीसदी टूटा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 810 अंक या 3.41 फीसदी के नुकसान में रहा है.

Stock Market Market Outlook