scorecardresearch

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस समेत इन 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ घटा, एयरटेल और ICICIBANK ने कराया फायदा

Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.

Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

Market Valuation: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. Photograph: (FE File)

Market cap of eight of top 10 valued firms tumbles Rs 2 lakh crore, Reliance biggest laggard: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई. शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,644.6 अंक या 3.36 फीसदी टूटा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 810 अंक या 3.41 फीसदी का नुकसान हुआ है. 

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के मार्केट वैल्यूएशन में कुल मिलाकर 2,03,952.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई. वहीं भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है.

Advertisment

Also read : New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट, भगदड़ में मरने वालों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा से एक

किसने कराया नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 67,526.54 करोड़ रुपये घटकर 16,46,822.12 करोड़ रुपये पर आ गई. टीसीएस का मार्केट वैल्यूएशन 34,950.72 करोड़ रुपये घटकर 14,22,903.37 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 28,382.23 करोड़ रुपये घटकर 12,96,708.35 करोड़ रुपये पर और आईटीसी की 25,429.75 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,13,699.85 करोड़ रुपये रह गई.

इन्फोसिस का मार्केट कैप 19,287.32 करोड़ रुपये घटकर 7,70,786.76 करोड़ रुपये पर आ गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 13,431.55 करोड़ रुपये घटकर 6,44,357.57 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 10,714.14 करोड़ रुपये घटकर 5,44,647 करोड़ रुपये पर आ गई. बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 4,230.4 करोड़ रुपये घटकर 5,20,082.42 करोड़ रुपये रह गया. 

Also read : New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, रेलमंत्री ने जताया शोक

एयरटेल और ICICIBANK ने कराया फायदा

इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 22,426.2 करोड़ रुपये बढ़कर 9,78,631.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 1,182.57 करोड़ रुपये बढ़कर 8,88,815.13 करोड़ रुपये हो गई. 

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.

Market cap