scorecardresearch

लोकसभा चुनाव के नतीजों, RBI के ब्याज दर फैसलों से इस हफ्ते तय होगी शेयर बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook: इस हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक होनी है और इसके नतीजे 7 जून को आने है. विनिर्माण और सेवा पीएमआई के मई के आंकड़े भी इसी हफ्ते आने हैं.

Market Outlook: इस हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक होनी है और इसके नतीजे 7 जून को आने है. विनिर्माण और सेवा पीएमआई के मई के आंकड़े भी इसी हफ्ते आने हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

अंतराराष्ट्रीय स्तर पर, इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में अमेरिका और चीन के वृहद आर्थिक आंकड़े भी अहम भूमिका निभाएंगे. (Image: FE)

Market Outlook this week: शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते आम चुनावों के नतीजों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दर फैसलों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी एनडीए (NDA) को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद और सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर के मजबूत आंकड़ों से सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल सकती है. एग्जिट पोल में शनिवार को भविष्यवाणी की गई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे. 

लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश व ओडिशा विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए मतों की गिनती 4 जून को होनी है और इसी दिन सभी 543 लोकसभा सीटों और राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आने की उम्मीद है. आम चुनाव के नतीजों से बाजार की दिशा तय होगी. इस हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक होनी है और इसके नतीजे 7 जून को आने है. विनिर्माण और सेवा पीएमआई के मई के आंकड़े भी इसी हफ्ते आने हैं. अंतराराष्ट्रीय स्तर पर, इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में अमेरिका और चीन के वृहद आर्थिक आंकड़े भी अहम भूमिका निभाएंगे.

Advertisment

Also read : FPI Out Flow: चुनाव नतीजों की अनिश्चितता के बीच मई में विदेशी निवेशकों ने बेचे 25,586 करोड़ के शेयर, बॉन्ड बाजार में 8,761 करोड़ रुपये डाले

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि अब सभी की निगाहें सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम मंगलवार को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर हैं. इससे पहले, बाजार भागीदार ‘एग्जिट पोल’ पर प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने कहा कि बाजार इसे सावधानी के साथ देख रहा है, और ‘एग्जिट पोल’ के बाद बाजार में उछाल आ सकता है. हालांकि, नतीजे इसके उलट आने पर बाजार में कुछ ‘घबराहट’ देखने को मिल सकती है. संतोष मीणा ने कहा कि चुनाव नतीजों के अलावा बाजार के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक है. एमपीसी की बैठक के नतीजे 7 जून को आएंगे. मीणा ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद विदेशी निवेशकों के रुख पर सभी की नजर रहेगी. वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका और चीन के वृहद आर्थिक आंकड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विनिर्माण और सेवा पीएमआई के मई के आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एग्जिट पोल के नतीजे जो लगभग 360 सीटों के साथ राजग को स्पष्ट बढ़त दे रहे हैं, उनसे सोमवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े उम्मीद से बेहतर 8.2 फीसदी रहे हैं. इससे भी बाजार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘ एग्जिट पोल के साथ-साथ बाजार सोमवार को जीडीपी आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया देगा.

एमके रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अंतिम नतीजे भी एग्जिट पोल की तरह रहे, बाजार से अनिश्चितता दूर हो जाएगी. 

बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,449 अंक या 1.92 फीसदी टूटा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 426.4 अंक या 1.85 फीसदी की गिरावट आई. सेंसेक्स 27 मई को 76,009.68 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23,110.80 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया था.

Market Outlook