scorecardresearch

ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी बाजार की दिशा, सोमवार को इस वजह से बंद रहेगा मार्केट

Market Outlook this week: कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की दिशा मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और ग्लोबल से इस हफ्ते तय होगी.

Market Outlook this week: कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की दिशा मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और ग्लोबल से इस हफ्ते तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख संकेतक के अभाव में इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. (Image: FE)

Market Outlook this week : घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख संकेतक के अभाव में इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बाजार मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से दिशा लेगा. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा. सोमवार को ‘बकरीद’ के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.45 अंक या 0.75 फीसदी चढ़ गया. सेंसेक्स 13 जून को 77,145.46 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 14 जून को 23,490.40 अंक के अपने नए शिखर को छुआ.

Advertisment

Also read : Fixed deposits: RBI के बल्क डिपॉजिट नियम में बदलाव के बाद किस बैंक के FD पर मिल रहा सबसे अधिक ब्याज? पूरी लिस्ट चेक करें

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा है कि यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला है और किसी बड़े संकेतक का अभाव है. हालांकि, बजट को लेकर चर्चा के बीच हमें क्षेत्र विशेष के शेयरों में गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मुख्य रूप से बाजार का रुख मानसून की प्रगति और संस्थागत निवेशकों के प्रवाह पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन के आंकड़े, डॉलर सूचकांक का उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बाजार के नजरिए से अहम रहने वाला है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर रिसर्च वाइस प्रसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा है कि सोमवार की छुट्टी के कारण यह कम कारोबारी सत्रों वाला सप्ताह है. सप्ताह के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक बाजारों, विशेषरूप से अमेरिकी बाजार पर रहेगी. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा है कि घरेलू बाजार सोमवार को बंद रहेंगे, जबकि वैश्विक स्तर पर निवेशकों की निगाह बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर फैसलों पर रहेगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सकारात्मक वृहद रुझान, सरकारी खर्च जारी रहने और नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता की संभावना के बीच बाजार में तेजी का रुख कायम रहेगा.

Market Outlook