/financial-express-hindi/media/media_files/XkLXS3VxbmR0ml7yzUlF.jpg)
उन टॉप बैंकों के एफडी पर ब्याज दरों पर आइए एक नज़र डालें जिन्होंने अपने रिटेल डिपॉजिट को 2 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये तक अपडेट किया है. (Image: Freepik)
Bank fixed deposit rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) ने हाल में अपने बल्क फिक्स डिपॉजिट की नियमों में बदलाव किया. आरबीआई ने बल्क एफडी (FD) की सीमा को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया है, जो पहले 2 करोड़ रुपये थी. अब 3 करोड़ और उससे अधिक की बैंक फिक्स डिपॉजिट को बल्क एफडी माना जाएगा और इससे अधिक राशि को बल्क एफडी के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा. इससे पहले 2 करोड़ रुपये के एफडी को बल्क डिपॉजिट माना जाता था.
रीजनल ग्रामीण बैंकों को छोड़कर शेड्यूल्ड कामर्शियल बैंकों (SCBs) और स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFBs) के लिए साल 2019 में बल्क डिपॉजिट लिमिट को '2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की सिंगल रूपी टर्म डिपॉजिट (एकल रुपया सावधि जमा) के रूप में बढ़ाया गया था. समीक्षा के दौरान एससीबी (आरआरबी को छोड़कर) और एसएफबी के लिए थोक जमा की परिभाषा को '3 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एकल रुपया सावधि जमा' के रूप में संशोधित करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा, स्थानीय क्षेत्र के बैंकों के लिए थोक जमा सीमा को '1 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एकल रुपया सावधि जमा' के रूप में परिभाषित करने का भी प्रस्ताव है, जैसा कि आरआरबी के मामले में लागू है. शीघ्र ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. आरबीआई ने शेड्यूल्ड कामर्शियल बैंक्स (रीजनल ग्रामीण बैंक्स को छोड़कर), स्मॉल फाइनेंस बैंक्स और लोकल एरिया बैंक्स के लिए बल्क डिपॉजिट लिमिट की समीक्षा पर ये बातें कही.
Also read : Fixed Deposits: एफडी पर चाहिए ज्यादा रिटर्न, इन बैकों में मिल रहा है 9% तक ब्याज
आरबीआई द्वारा बल्क डिपॉजिट नियमों की समीक्षा का महत्व इस मायने में है कि रिटेल डिपॉजिट और बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरें समान नहीं होती हैं. उन टॉप बैंकों के एफडी पर ब्याज दरों पर आइए एक नज़र डालें जिन्होंने अपने रिटेल डिपॉजिट को 2 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये तक अपडेट किया है. ये सभी डेटा पैसा बाजार से लिया गया है.
यस बैंक (YES Bank)
यस बैंक ने 8 जून से अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है. बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए एफडी पर सालाना 3.25% से 8% ब्याज और सीनियर सिटिजन के लिए 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर सालाना 3.75 से 8.5% ब्याज दर की पेशकश करता है.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर सामान्य ग्राहकों को सालाना 3% से 7.3% ब्याज दर, सीनियर सिटिजन यानी 60 साल से अधिक उम्र के ग्राहकों को 3%-7.8% प्रति वर्ष और सुपर सीनियर सिटिजन यानी 80 साल से अधिक उम्र के ग्राहकों को 3% से 7.95% प्रति वर्ष की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
Also read : Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख का मुफ्त इलाज, कार्ड बनवाने की क्या है प्रक्रिया?
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक ने 8 जून से एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने रिटेल डिपॉजिट को भी 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया है. बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर सामान्य ग्राहकों को सालाना 3% से 7.20% और सीनियर सिटिजन्स को 3.5% से 7.85% प्रति वर्ष की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरों को बदलाव किया है और रिटेल डिपॉजिट लिमिट को भी 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया है. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर सालाना 3% से 7.25% और सीनियर सिटिजन्स को 3.5% से 7.75% प्रति वर्ष की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. एफडी की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक है.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपनी एफडी दरों में बदलाव नहीं किया है. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि वाले एफडी पर 3% से 7.2% सालाना और सीनियर सिटिजन को 3.5% से 7.75% सालाना रिटर्न की पेशकश कर रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
आरबीआई की ओर से नियमों बदलाव के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 12 जून से एफडी दरों में संशोधन किया है और रिटेल डिपॉजिट लिमिट को 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया है. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 4.25% से 7.25% ब्याज और सीनियर सिटिजन को 4.75% से 7.75% सालाना रिटर्न की पेशकश कर रहा है.
Also read : SBI Hikes MCLR: आज से एसबीआई का लोन हुआ महंगा, बैंक ने 0.1% बढ़ाई ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक ने भी एफडी दरों में बदलाव किया है और रिटेल डिपॉजिट अमाउंट को अपडेट किया है. एफडी पर नई दरें 10 जून, 2024 से लागू हैं. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 3.5% से 7.25% सालाना ब्याज और सीनियर सिटिजन को 4% से 7.75% सालाना रिटर्न की पेशकश कर रहा है.
कैनरा बैंक (Canara Bank)
कैनरा बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 4% से 7.25% प्रति वर्ष ब्याज और सीनियर सिटिजन को 4% से 7.75% सालाना रिटर्न की पेशकश कर रहा है. ये FD दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर लागू होती हैं.
Also read : Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 3.50% से 7.10% सालाना ब्याज और सीनियर सिटिजन को 4% से 7.6% सालाना ब्याज की पेशकश कर रहा है, जो 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए है.
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
पंजाब एंड सिंध बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर आम ग्राहकों को 2.8% से 7.25% सालाना ब्याज और सीनियर सिटिजन को 2.8% से 7.75% सालाना रिटर्न की पेशकश कर रहा है.
(नोट: उपरोक्त कंटेंट सिर्फ जानकारी के लिए है. पाठकों को किसी भी बैंक के एफडी में पैसा लगाने का फैसला करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या जानकारों से परामर्श करने की सलाह दी जाती है.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us