/financial-express-hindi/media/media_files/eHda93UWDkC2eDcDliA5.jpg)
गुरुनानक जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे.
इस हफ्ते छुट्टी के कारण कारोबारी सत्र कम होने से शेयर बाजार काफी हद तक ग्लोबल ट्रेंड से ही तय होंगे. जानकारों ने यह राय जताई है और उनका कहना है कि शेयर बाजार व्यापक आर्थिक आंकड़ों (macroeconomic data) पर भी निर्भर रहेंगे. गुरुनानक जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों (Trading activity of foreign investors) और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति (movement of rupee against dollar) पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
इन आंकड़ों पर होगी निवेशकों की नजर
घरेलू व्यापक आर्थिक मोर्चे पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े गुरूवार को जारी किए जाएंगे. मैनुफैक्चरिंग सेक्टर के लिए परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) आंकड़े शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे. मंथली सेल्स के आंकड़ों की घोषणाओं के बीच वाहन कंपनियां सुर्खियों में बनी रहेंगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा- ‘वैश्विक रुझान अपेक्षाकृत मंद हैं. बाजार भागीदार कच्चे तेल की कीमतों, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव पर बारीकी से नजर रखेंगे.’ रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा- ‘पिछले हफ्ते बाजार काफी हद तक शांत रहे, प्रमुख सूचकांकों में कोई अहम बदलाव नहीं हुआ.’
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा- ‘अमेरिकी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़े, कच्चे तेल की सूची, अमेरिकी पीएमआई आंकड़े और यूरोजोन कोर सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे.’ पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 175.31 अंक यानी 0.26 फीसदी चढ़ा और निफ्टी 62.9 अंक यानी 0.31 फीसदी बढ़ा.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा- ’कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम हैं जो भारत में विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई के प्रवाह को प्रभावित कर सकते हैं. अमेरिका में महंगाई दर में उम्मीद से बेहतर गिरावट ने बाजार को इस बात पर विश्वास दिला दिया है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला कर लिया है.