scorecardresearch

महंगाई दर, IIP सहित इन आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook this week : महंगाई दर, IIP सहित तमाम आर्थिक आंकड़ों, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से इस हफ्ते बाजार की दिशा तय होगी.

Market Outlook this week : महंगाई दर, IIP सहित तमाम आर्थिक आंकड़ों, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से इस हफ्ते बाजार की दिशा तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market

निवेशकों की नजर इस हफ्ते आने वाले आंकड़ों पर होगी.

Market Outlook This Week: शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी. इसके अलावा बाजार भागीदार विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भी निगाह रखेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र अब आखिरी चरण में है. ऐसे में बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. 

इस हफ्ते आने वाले इन आंकड़ों पर निवेशकों की रहेगी नजर 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि इस हफ्ते घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं. औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और खुदरा महंगाई दर के आंकड़े 12 फरवरी को जारी होंगे. वहीं थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़े 14 फरवरी को आएंगे. अमेरिका के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े 13 फरवरी और खुदरा बिक्री के आंकड़े 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Advertisment

Also Read : FPI: फरवरी में अब तक विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में डाले 15,000 करोड़, भारतीय शेयरों से 3,000 करोड़ निकाले

एक्सपर्ट की राय

मीणा ने कहा कि इन आंकड़ों के बीच अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल तथा डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव पर सभी की नजर रहेगी. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतें और संस्थागत निवेशकों का प्रवाह भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा. सप्ताह के दौरान एनएचपीसी, सेल, बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अन्य कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार की दिशा वैश्विक और घरेलू आर्थिक आंकड़ों, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक), डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के निवेश के रुख, कच्चे तेल के भंडार, कंपनियों के तिमाही नतीजों, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और वैश्विक बाजार के रुझान से तय होगी.’’ नंदा ने कहा कि इसके अलावा घरेलू आर्थिक आंकड़े भी महत्वपूर्ण रहेंगे. सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वृहद आर्थिक आंकड़ों और तीसरी तिमाही के नतीजों के आखिरी चरण के बीच निकट भविष्य में बाजार में सतर्कता का रुख रहेगा.’’

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में सतर्कता का रुख रहेगा.

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.14 अंक या 0.67 प्रतिशत टूट गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 71.3 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट आई.

Market Outlook