/financial-express-hindi/media/media_files/lygzhKgzg49S9lsPIl2V.jpg)
Market Outlook : आने वाले हफ्ते में कई अहम आंकड़े आने हैं. निवेशकों की नजर बाजार को प्रभावित करने वाले भारत और अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण सूचनाओं पर रहेगी.
Market Outlook this week : घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह व्यापक आर्थिक आंकड़ों (macroeconomic data), ग्लोबल ट्रेंड (Global Trends) और अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग (US Fed policy meeting) के फैसलों से तय होगी. जानकारों ने यह संभावना जताई है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है कि आने वाले हफ्ते में कई अहम आंकड़े आने हैं. भारत और अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण सूचनाओं पर बाजार की नजर रहेगी. भारत में महंगाई दर बढ़ने का अनुमान है जबकि अमेरिका में महंगाई दर स्थिर रह सकती है.
बीते शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी बढ़कर 69,825.60 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी ने 21,000 का अहम मुकाम पार किया और शुक्रवार को कारोबार के दौरान 21,006.10 के नए उच्च स्तर पर भी पहुंच गया.
इन गतिविधियों पर निवेशकों की होगी नजर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा कि भारत में औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े भी इस हफ्ते आने वाले हैं. इसके अलावा अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के फैसले बाजार की दिशा तय करने में अहम होंगे. बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी के सूचकांक में बढ़त पर विनोद नायर ने कहा कि घरेलू जीडीपी वृद्धि का आंकड़ा मजबूत रहने से बाजार का भरोसा बढ़ा है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा है कि 'बाजार के लिए एक और सप्ताह उत्साह से भरा रहा और सूचकांक में लगभग साढ़े तीन फीसदी की बढ़त हुई. ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई की लिवाली, विधानसभा चुनावों के नतीजों और नीतिगत दर पर आरबीआई के फैसले से बीते हफ्ते बाजार में तेजी रही.
Also Read : दिसंबर में अबतक विदेशी निवेशकों ने खरीदे 26,505 करोड़ के शेयर, एक्सपर्ट की राय
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
तीन प्रमुख राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा के सत्ता में आने और मजबूत आर्थिक वृद्धि के बाद विदेशी निवेशकों ने दिसंबर महीने के पहले छह कारोबारी सत्रों में ही शेयर बाजारों में 26,505 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्रा ने कहा है कि हम अत्यधिक खरीदारी के बावजूद बाजारों पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए हुए हैं और प्रतिभागियों को गिरावट पर खरीदारी के अवसरों की तलाश करने का सुझाव देते हैं.