scorecardresearch

Market Outlook : ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

जानकारों का मानना है कि घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियों से तय होगी.

जानकारों का मानना है कि घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियों से तय होगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
stock market outlook

जानकारों का कहना है कि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से निकट अवधि में बाजार में कुछ ‘गिरावट’ आ सकती है.

Market Outlook This Week : घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में आगामी हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुझान (ग्लोबल ट्रेंड) और विदेशी निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियों से तय होगी. जानकारों ने यह राय जताई है. उनका कहना है कि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से निकट अवधि में बाजार में कुछ ‘गिरावट’ आ सकती है.

जानकारों ने कहा कि सकारात्मक खबरों... मसलन सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की 7.6 फीसदी की वृद्धि दर, मैनुफैक्चरिंग पीएमआई के बढ़कर 56 तक पहुंचने, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम घटकर 76 डॉलर प्रति बैरल तक आने और विदेशी निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली से बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं.

Advertisment

Also Read : Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस समेत इन 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.26 लाख करोड़ बढ़ा, भारती एयरटेल ने कराया नुकसान

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि पिछला हफ्ता मुख्य रूप से अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत घटनाक्रम से प्रभावित था. अब सभी का ध्यान बैंक ऑफ जापान के नीतिगत फैसले पर है, जिसकी घोषणा 19 दिसंबर को होगी. मीणा ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम और अमेरिका, चीन के वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार के नजरिए से अहम रहेंगे. 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि तकनीकी रूप से अत्यधिक खरीद की स्थितियों के कारण निकट अवधि में बाजार नीचे आ सकता है. उन्होंने कहा कि बाजार के लिए निकट अवधि का दृष्टिकोण तेजड़ियों के पक्ष में बना हुआ है. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा है कि घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों से सकारात्मक संकेतकों के कारण बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया. मजबूत घरेलू इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैनुफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ों के साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर रिजर्व बैंक की सकारात्मक टिप्पणी की वजह से बाजार ऊंचाई पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड यील्ड घटने और फेडरल रिजर्व द्वारा 2024 में नीतिगत दर में कई बार कटौती करने के संकेतों से बाजार को बढ़ावा मिला है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा कि ऊंचे मूल्यांकन और अल नीनो को लेकर चिंता की वजह से निकट अवधि में बाजार में कुछ ‘गिरावट’ आ सकती है.

Also Read : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किश्त सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी, टैक्स फ्री रिटर्न समेत अन्य फायदे के लिए कर सकेंगे निवेश

बीते हफ्ते मार्केट का कैसा रहा रूख

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 फीसदी लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 487.25 अंक या 2.32 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 फीसदी उछलकर 71,483.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 1,091.56 अंक या 1.54 फीसदी बढ़कर 71,605.76 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 71,000 अंक के पार बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 फीसदी चढ़कर 21,456.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 309.6 अंक या 1.46 फीसदी बढ़कर 21,492.30 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया.



Stock Markets Outlook Market Outlook Stock Market Outlook