scorecardresearch

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार के सीमित दायरे में रहने की संभावना, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जानकारों का मानना है कि वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी.

जानकारों का मानना है कि वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Stock Market

सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. 

Market Outlook This Week : घरेलू स्तर पर कोई भी प्रमुख उत्प्रेरक न होने से छुट्टियों वाले इस हफ्ते में शेयर बाजार के सीमित दायरे में ही रहने की संभावना है. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनके मुताबिक, गुरूवार को मासिक डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति के बीच इस हफ्ते शेयर बाजार सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 376.79 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट रही जबकि एनएसई निफ्टी में 107.25 अंक यानी 0.49 फीसदी का नुकसान रहा. घरेलू बाजारों में यह गिरावट तेजी के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद आई. दोनों ही मानक सूचकांक 20 दिसंबर को कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.

क्रिसमस के मौके पर सोमवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार

सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. जानकारों का मानना है कि बाजार कुछ समय से रिकॉर्ड बनाने की होड़ में लगे हुए थे. ऐसे में मुनाफावसूली के रूप में इस पर लगाम लगने की आशंका बनी हुई थी. यही कारण है कि लगातार सात हफ्तों की बढ़त के बाद हफ्ते का समापन गिरावट के साथ हुआ है. 

Advertisment

Also Read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 70313 करोड़ बढ़ा, TCS, SBI समेत इन 7 कंपनियों ने कराया नुकसान

एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, "इस हफ्ते क्रिसमस की छुट्टियां होने से वैश्विक स्तर पर संकेतों की कमी रहेगी. इससे घरेलू बाजार की गतिशीलता ही उद्योग क्षेत्रों और खास शेयरों में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करेगी." उन्होंने कहा कि सीमित संकेतों के साथ दिसंबर वायदा और अनुबंध सौदों की समाप्ति बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति ला सकती है. 

कोटक आल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने कहा, "हालांकि भारत के इक्विटी बाजार का मूल्यांकन ऊंचा है लेकिन केंद्र में स्थिर सरकार आने की संभावना से सेंसेक्स और निफ्टी अभी ऊंचाई पर बने रह सकते हैं. इसके अलावा विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) की हिस्सेदारी 10 साल के निचले स्तर पर होने से ऋण बाजार में विदेशी खरीदारी आ सकती है.

Also Read : FPI Inflow: विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में अब तक खरीदे 57,300 करोड़ के शेयर, एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "क्रिसमस के साथ छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस हफ्ते विशिष्ट शेयरों पर जोर रहने के साथ बाजार सीमित दायरे में रहेंगे." इसके अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी.

Market Outlook