scorecardresearch

ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market outlook this week: शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी. विशेषज्ञों ने ये राय जताई है. कारोबारियों की निगाह FII के पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.

Market outlook this week: शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी. विशेषज्ञों ने ये राय जताई है. कारोबारियों की निगाह FII के पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share market | Market Outlook

इस हफ्ते जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर निवेशकों की नजर होगी. 

Market outlook this week: शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी. विशेषज्ञों ने ये राय जताई है. कंपनियों के तिमाही नतीजे आ चुके हैं, ऐसे में सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में बाजार के लिए ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां बेहद अहम होंगी. इस हफ्ते जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर निवेशकों की नजर होगी. 

एक्सपर्ट की राय

स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के रिस्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि कंपनियों की पहली तिमाही के नतीजे आ चुके हैं, ऐसे में इस हफ्ते, वृहद आर्थिक मोर्चों पर ऐसी कोई अहम गतिविधियां नहीं हैं, जिससे निवेशक संकेत लें. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस हफ्ते आने वाले आर्थिक आंकड़े अहम होने वाले हैं. इसमें जापान में महंगाई दर आंकड़े और अमेरिकी एफओएमसी बैठक का ब्योरा महत्वपूर्ण हैं, जिसपर निवेशकों की नजरें रहेंगी. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता की स्थिति बाजार के लिए जोखिम बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कारोबारियों की विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव पर भी निगाह होगी. अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने से शुक्रवार को वैश्विक बाजार में तेजी आई.

Advertisment

Also read : Market Cap: टीसीएस, इन्फोसिस सहित इन सात कंपनियों का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, LIC, HDFCBANK, SBI ने कराया नुकसान

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में महंगाई दर में नरमी और खुदरा बिक्री के मजबूत आंकड़े जैसे सकारात्मक आंकड़ों ने मंदी की आशंकाओं को दूर किया है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले महीने की शुरुआत में नीतिगत दर में कटौती की संभावना से भारत सहित वैश्विक शेयर बाजारों में एक बड़ी तेजी आई. 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के निदेशक पलक अरोड़ा चोपड़ा ने कहा कि बाजार का रुख एफओएमसी बैठक के ब्योरे, अमेरिका में घरों की बिक्री के आंकड़ों से तय होगा.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस हफ्ते सभी की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे पर होंगी. खेमका ने कहा कि कुल मिलाकर हम उम्मीद करते हैं कि बाजार मजबूत होगा और वैश्विक गतिविधियों से संकेत लेगा.

Also read : FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे अधिक रिटर्न, पैसा लगाने से पहले चेक करें लिस्ट

बीते हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स में 730.93 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी आई जबकि एनएसई निफ्टी 173.65 अंक यानी 0.71 फीसदी मजबूत हुआ. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,330.96 अंक यानी 1.68 फीसदी उछलकर 80,436.84 पर बंद हुआ. यह दो महीने से अधिक समय में एक दिन की सबसे अच्छी बढ़त है. एनएसई निफ्टी भी 397.40 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़कर दो हफ्ते के उच्चतम स्तर 24,541.15 पर बंद हुआ. 

Market Outlook