/financial-express-hindi/media/media_files/zRzE6srWT7Ehhw9LUEnp.jpg)
Market Outlook: इस हफ्ते 31 जुलाई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर पर फैसले आने हैं. (Image: FE file)
Market Outlook this week: अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों, कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की कारोबारी गतिविधियों से इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका मानना है कि निवेशक की नजर आगे के संकेतकों के लिए विदेशी बाजारों के रुख और कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.
31 जुलाई को आने हैं फेडरल रिजर्व ब्याज दर फैसले
इस हफ्ते 31 जुलाई को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर पर फैसले आने की उम्मीद है. बाजार की दिशा के लिए फेडरल रिजर्व का फैसला काफी रहने वाला है. सप्ताह के दौरान गेल, अदाणी पावर, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएचईएल, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, अदाणी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स की ओर से पहली तिमाही के नतीजे जारी किए जाने हैं.
Also read : Highest FD Rates: एफडी में पैसे लगाने का अच्छा मौका, इन बैंकों में मिल रहा 9% तक ब्याज
एक्सपर्ट्स की राय
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा का मानना है कि इस हफ्ते सभी की निगाहें वैश्विक संकेतकों, खासकर अमेरिकी बाजारों पर रहेगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व 31 जुलाई को ब्याज दर पर अपने फैसलों का एलान करेगा, जो बाजार के लिहाज से काफी अहम होगा. बाजार इस साल ब्याज दर में संभावित कटौती की उम्मीद कर रहा है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के अन्य व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी सभी की नजर रहेगी. घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे अहम रहने वाले हैं.
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा का मानना है कि बाजार का रूख प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा. सप्ताह के दौरान भारत के बुनियादी ढांचा उत्पादन, विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े आएंगे. इनके अलावा चीन के विनिर्माण पीएमआई आंकड़े, बैंक ऑफ इंग्लैंड का ब्याज दर पर फैसला, अमेरिकी गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े और फेडरल रिजर्व की प्रेस कॉन्फ्रेंस बाजार के लिए अहम रहने वाली है.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर घरेलू बाजार की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों से प्रभावित होगी. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत बैठक, अमेरिका के रोजगार के आंकड़े और यूरो क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े बाजार को दिशा देंगे.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि आने वाले सप्ताह में वैश्विक निवेशक अमेरिकी बाजार की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के कमाई के आंकड़ों, फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक और रोजगार के आंकड़ों पर नजर रखेंगे. इनसे आगे अमेरिकी शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.
पिछले सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 303.95 अंक या 1.23 फीसदी का लाभ रहा.