scorecardresearch

Market Outlook: अमेरिकी चुनाव, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook: अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय होगी.

Market Outlook: अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook: यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों वाला रहेगा. इस दौरान कई वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं, जो बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे. (Image: FE File)

Market Outlook this week: अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों से इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विशेषज्ञों ने कहा कि यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों वाला रहेगा. सप्ताह के दौरान कई वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं, जो बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे. इसके अलावा वैश्विक रुख से भी बाजार को दिशा मिलेगी. 

एक्सपर्ट्स की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि यह सप्ताह वैश्विक मोर्चे पर घटनापूर्ण होने वाला है. 5 नवंबर को होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर सभी की निगाह है. इसके अलावा अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक महत्वपूर्ण होगी. जिओ-पॉलिटिकल टेंशन और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार को प्रभावित करेंगी. मीणा ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों का अंतिम चरण काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. साथ ही सभी की निगाह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख पर रहेगी.

Advertisment

Also read : FPI Out Flow: अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने बेचे 94000 करोड़ के शेयर, भारतीय बाजार से भरोसा उठने की क्या है वजह?

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पल्का अरोड़ा चोपड़ा का मानना है कि बाजार की दिशा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण पीएमआई, सेवा पीएमआई, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, अमेरिकी एसएंडपी ग्लोबल कम्पोजिट पीएमआई, ग्लोबल सेवा पीएमआई और बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) के ब्याज दर पर निर्णय से दिशा लेगा. 

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते निवेशकों की निगाह अमेरिकी बाजार के घटनाक्रमों पर रहेगी. खासकर 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव और फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक पर. उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर डॉ. रेड्डीज, टाइटन, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स सहित अन्य कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजे आएंगे. साथ ही एचएसबीसी विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई जैसे प्रमुख आंकड़े जारी होंगे, जो बाजार की दृष्टि से काफी महत्व रखते हैं.

Also read : Market Cap: SBI, ICICIBANK समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, इन्फोसिस, एयरटेल, टीसीएस और HDFCBANK ने कराया नुकसान

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक बाजार कुछ दिन तक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर प्रतिक्रिया देंगे, जिसके बाद अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि, महंगाई दर और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय जैसे बुनियादी कारक बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे.

पिछले महीने विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की लगातार जारी बिकवाली की वजह से एफपीआई की बिकवाली की वजह से प्रमुख सूचकांक अपने टॉप लेवल से करीब 8 फीसदी नीचे आ गए हैं. इस बीच प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ आयोजित किया, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है.

Stock Market Market Outlook