/financial-express-hindi/media/media_files/xVYZIYN5m7ahAvwFlXLU.jpg)
मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण बाजार सोमवार को बंद रहेंगे.
Market Outlook this week: कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा कंपनियों की पिछले तिमाही के नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी. जानकारों ने यह उम्मीद जताई है. चुनावी सीजन के दौरान निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण बाजार सोमवार को बंद रहेंगे.
निवेशकों की इन पर रहेगी नजर
इस हफ्ते ONGC, SAIL, BHEL, जेके टायर, One97 कम्युनिकेशंस, पावर ग्रिड, इंटरग्लोब एविएशन, ITC और NTPC की ओर से 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही के नतीजे जारी किए जाने हैं. हफ्ते के दौरान भारत में पीएमआई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के आंकड़े आने हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के महगाई दर, अमेरिका के बेरोजगारी दावे, एसएंडपी के वैश्विक सेवा और वैश्विक विनिर्माण आंकड़े आने हैं. निवेशकों की निगाह रुपये-डॉलर के रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन समाप्त होने वाला है. कंपनियों के बेहतर नतीजे असमंजस में फंसे बाजार को कुछ राहत प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिकी सेंट्र्ल बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल का सोमवार को संबोधन होना है. जिसके चलते बाजार की दिशा प्रभावित होने की संभावना है. इसके अलावा, जापान और अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और वैश्विक मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव बाजार कि दिशा तय करने के लिए भी अहम कारक होंगे.
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार का परिदृश्य प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा. भारत में पीएमआई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र का आंकड़ा आना है. इसके अलावा ब्रिटेन के महंगाई दर, अमेरिका के बेरोजगारी दावे, एसएंडपी के वैश्विक सेवा और वैश्विक विनिर्माण आंकड़े आने हैं. साथ ही घरेलू मोर्चे पर कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे.’’
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताह में बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. कुछ बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा लिवाली जाारी रहेगी.’’
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चुनावी नतीजों और तिमाही आय को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.’’
पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.8 अंक या 2 फीसदी चढ़ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई ने प्राथमिक साइट पर प्रमुख व्यवधानों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया.