/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 में से सिर्फ दो हिंदुस्तान यूनिलीवर और टीसीएस के मार्केट कैप में गिरावट आई.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 1,47,935.19 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 फीसदी के लाभ में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने प्राथमिक साइट पर प्रमुख व्यवधानों या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच को 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया.
पिछले हफ्ते एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक,इन्फोसिस और आईटीसी के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 में से सिर्फ दो हिंदुस्तान यूनिलीवर और टीसीएस के मार्केट कैप में गिरावट आई.
किसने कराया फायदा
पिछले एलआईसी का बाजार हैसियत 40,163.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,212.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के दौरान 36,467.26 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार हैसियत 19,41,110.70 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 26,492.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,64,917.29 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 21,136.71 करोड़ रुपये बढ़कर 11,14,163.29 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार हैसियत 9,570.68 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,404.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का बाजार बाजार हैसियत 7,815.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,376.39 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 4,057.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,44,895.67 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार हैसियत 2,231.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,576.77 करोड़ रुपये रहा.
किसने कराया नुकसान
इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 16,588.94 करोड़ रुपये घटकर 13,92,963.69 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार हैसियत में 6,978.29 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,46,843.87 करोड़ रुपये पर आ गया.
Also read : Tips to buy new car: नई कार खरीदते समय इन 10 बातों का रखें ध्यान, पैसे की होगी बचत
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.