/financial-express-hindi/media/post_banners/mLehmeTrN8RdxUAJA7Yt.jpg)
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार इस आईपीओ में निवेशक 7 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं.
Global Health IPO: मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 नवंबर को खुलने वाला है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार इस आईपीओ में निवेशक 7 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक आईपीओ का आकार करीब 2,200 करोड़ रुपये हो सकता है. आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 5.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, अनंत इंवेस्टमेंट्स, प्राइवेट इक्विटी प्रमुख Carlyle ग्रुप और सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों की बिक्री करेंगे. फिलहाल ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.64 फीसदी हिस्सेदारी है और कंपनी में सचदेवा की 13.41 फीसदी हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के तहत मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
कंपनी के बारे में
ग्लोबल हेल्थ को कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक जैसे निजी इक्विटी निवेशकों का सपोर्ट है. मेदांता ब्रांड के तहत, इसके चार अस्पताल गुरुग्राम, इंदौर, रांची और लखनऊ में संचालित हैं. इनका एक अस्पताल पटना में बन रहा है, वहीं दूसरा नोएडा में बनाये जाने का प्लान है. वित्तीय वर्ष 2025 तक नोएडा अस्पताल के संचालन पर, कंपनी के कुल स्थापित बेड 3,500 से अधिक होने की उम्मीद है. अपनी ग्रोथ की रणनीतियों के हिस्से के रूप में, कंपनी का इरादा मेडिकल टूरिज्म को भुनाने का भी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 22 में कुल 2,205.8 करोड़ रुपये की आय और 196.2 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है.
क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्योग को वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2026 के बीच 13-15 प्रतिशत सीएजीआर पोस्ट करने का अनुमान है, जो कि मांग में वृद्धि, स्ट्रांग फंडामेंटल, बढ़ती अफोर्डिबिलिटी और आयुष्मान भारत योजना से प्रेरित है. इसके अलावा, प्रति 10,000 जनसंख्या पर देश में बेड डेंसिटी सिर्फ 15 बिस्तर है, जो 29 बिस्तरों के ग्लोबल एवरेज से नीचे है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.