scorecardresearch

Metro Brands IPO प्राइस से 74% मजबूत, तेजी का नया रिकॉर्ड बनाएगा झुनझुनवाला का ये स्‍टॉक

Metro Brands का मुनाफा दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 11.19 फीसदी बढ़कर 112.99 करोड़ रुपये हो गया.

Metro Brands का मुनाफा दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 11.19 फीसदी बढ़कर 112.99 करोड़ रुपये हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Metro Brands IPO प्राइस से 74% मजबूत, तेजी का नया रिकॉर्ड बनाएगा झुनझुनवाला का ये स्‍टॉक

Jhunjhunwala Portfolio: फुटवियर रिटेल चेन Metro Brands के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

Jhunjhunwala Portfolio Stock: फुटवियर रिटेल चेन Metro Brands के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 2.5 फीसदी बढ़त के साथ 868 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को शेयर 845 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने अपने तिमराही नतीजे पेश किए हैं जो बाजार को पसंद आ रहे हैं. Metro Brands का मुनाफा दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 11.19 फीसदी बढ़कर 112.99 करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज का शेयर को लेकर पॉजिटिव नजरिया है. झुनझुनवाला फैमिली (रेखा झुनझुनवाला, राकेश झुनझुनवाला) के पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में Metro Brands के 9,153,600 शेयर हैं यानी 14.4 फीसदी हिस्‍सेदारी.

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Metro Brands में निवेश की सलाह दी है और 1050 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 845 रुपये के लिहाज से इसमें 24 से 25 फीसदी रिटर्न मिल सगकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजों ने पॉजिटिव सरप्राइज किया है. इस तिमाही कंपनी ने सबसे ज्‍यादा नए स्‍टोर जोड़े हैं. कंपनी का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन ड्राइवेन रेवेन्‍यू ग्रोथ पर फोकस है. हालांकि ग्रोथ प्‍लान में EBO/MBO मिक्‍स पर और ज्‍यादा क्‍लेरिटी का इंतजार है.

Advertisment

Top Buy & Sell: म्‍यूचुअल फंड ने इन 10 मिडकैप और 10 स्‍मॉलकैप में लगाया जमकर पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर पर 1050 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्‍यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 26% YoY रहा है जो उम्‍मीद के अनुसार है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 48 नए स्‍टोर शुरू किए हैं. रेवेन्‍यू प्रति स्‍टोर में सालाना आधार पर 12% ग्रोथ रही. जबकि प्रति वर्गफुट रेवेन्‍यू 3% YoY घटा है. हालांकि स्‍टोर साइज बढ़ने के चलते ऐसा हुआ है. ग्रॉस प्रॉफिट और ग्रॉस मार्जिन 24% YoY और 10bps YoY बढ़ा है. EBITDA और नेट मार्जिन भी 34% और 19% है, जो बेहतर माना जाएगा.

TCS vs HCL vs Infosys vs Wipro: तिमाही नतीजों से दिखी IT सेक्‍टर में मंदी? दिग्‍गज शेयरों का कैसा है भविष्‍य

1 साल में 44% हो चुका है मजबूत

बीते 1 साल में शेयर में 44 फीसदी तेजी आ चुकी है. यह अपने इश्‍यू प्राइस से 74 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 22 दिसंबर 2021 को कंपनी का आईपीओ आया था. इश्‍यू प्राइस 500 रुपये था, जबकि यह 436 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. वहीं आज शेयर 868 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर का रिकॉर्ड हाई 981 रुपये है. जबकि रिकॉर्ड लो 426 रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Metro Brands Rakesh Jhunjhunwala